Spiritual

Sawan 2023: सावन में घर लाएं ये 5 चीजें, पैसा भी पीछे-पीछे चला आएगा

Image credits: Getty

सावन में धन लाभ के उपाय

सावन में कुछ खास चीजें घर लाई जाएं और इनकी पूजा करें तो शिवजी के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं। इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं। आगे जानें इन चीजों के बारे में…

Image credits: Getty

पारद से बना शिवलिंग (Parad Shivling)

सावन में पारद से बना शिवलिंग घर लाएं और प्रतिदिन पूजा करें। इससे हर इच्छा पूरी हो सकती है। इसे घर में रखने से कालसर्प, पितृ, वास्तु आदि सभी दोषों का अशुभ प्रभाव कम होता है।

Image credits: Amazon

एक मुखी रुद्राक्ष (Ekmukhi Rudraksha)

शिवपुराण में 1 मुखी रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है। सावन में घर लाकर इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इससे कभी धन की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Amazon

महामृत्युंजय यंत्र (Mahamritunjay Yantra)

सावन में महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना घर के पूजा स्थान पर करें। रोज इसकी पूजा से हर परेशानी से बचा जा सकता है। इससे धन की कमी नहीं होगी और सभी की सेहत भी ठीक रहेगी।

Image credits: shaligram.com

चांदी का शिवलिंग (Chandi Ka Shivling)

चांदी शुक्र ग्रह की धातु है। इससे बने शिवलिंग को घर लाकर पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ऐसे घर को छोड़कर नहीं जाती। इस शिवलिंग की पूजा से गरीब भी अमीर हो जाता है।

Image credits: Amazon

गर्भगौरी रुद्राक्ष (Garbhgouri Rudraksha)

जिन लोगों की संतान नहीं है, वे यदि सावन में गर्भगौरी रुद्राक्ष को घर लाकर इसकी रोज पूजा करें तो इनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। इसके प्रभाव से घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

Image credits: Amazon