सावन में कुछ खास चीजें घर लाई जाएं और इनकी पूजा करें तो शिवजी के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं। इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं। आगे जानें इन चीजों के बारे में…
सावन में पारद से बना शिवलिंग घर लाएं और प्रतिदिन पूजा करें। इससे हर इच्छा पूरी हो सकती है। इसे घर में रखने से कालसर्प, पितृ, वास्तु आदि सभी दोषों का अशुभ प्रभाव कम होता है।
शिवपुराण में 1 मुखी रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है। सावन में घर लाकर इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इससे कभी धन की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
सावन में महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना घर के पूजा स्थान पर करें। रोज इसकी पूजा से हर परेशानी से बचा जा सकता है। इससे धन की कमी नहीं होगी और सभी की सेहत भी ठीक रहेगी।
चांदी शुक्र ग्रह की धातु है। इससे बने शिवलिंग को घर लाकर पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ऐसे घर को छोड़कर नहीं जाती। इस शिवलिंग की पूजा से गरीब भी अमीर हो जाता है।
जिन लोगों की संतान नहीं है, वे यदि सावन में गर्भगौरी रुद्राक्ष को घर लाकर इसकी रोज पूजा करें तो इनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। इसके प्रभाव से घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।