Hindi

इस शिव मंदिर में मारे गए थे हजारों बेगुनाह, इसके रहस्य आज भी ‘अनसुलझे’

Hindi

पहला ज्योतिर्लिंग है सोमनाथ

धर्म ग्रंथों में 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन है। इनमें से पहला है सोमनाथ। ये गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है। इसके कुछ रहस्य आज भी अनसुलझे हैं। यहां रोज हजारों भक्त आते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

चंद्रमा ने की थी इसकी स्थापना

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं चंद्रदेव ने की थी। इसी स्थान पर चंद्रमा को दक्ष द्वारा दिए गए श्राप से भगवान शिव ने मुक्त किया था।

Image credits: wikipedia
Hindi

17 बार तोड़ा गया है सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर शुरू से ही विदेशी आक्रमणकारियों के निशाने पर रहा, जिसके चलते इसे 17 बार तोड़ा गया। हर बार हिंदू राजाओं द्वारा इसका पुनर्निमाण करवा दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

7वीं सदी में हुआ मंदिर का निर्माण

इतिहासकारों के अनुसार, सोमनाथ मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में वल्लभी के मैत्रक राजाओं ने करवाया, जिसे 8वीं सदी में सिन्ध के अरबी गवर्नर जुनायद ने तुड़वा दिया था।

Image credits: somnath.org
Hindi

गजनवी ने हजारों लोगों का किया कत्ल

1026 में महमूद गजनवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला किया तो उसने 3 दिन तक यहां लूटपाट की। इस दौरान उसने लगभग 50 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

Image credits: somnath.org
Hindi

राष्ट्रपति ने स्थापित करवाया ज्योतिर्लिंग

आजादी के बाद सौराष्ट्र के राजा दिग्विजय सिंह ने नए सोमनाथ मंदिर का निर्माण करवाया। 11 मई, 1951 को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने ज्योतिर्लिंग स्थापित कराया।

Image credits: somnath.org
Hindi

मंदिर में छिपा है ये रहस्य

पिछले दिनों ऑर्कियोलॉजिकल एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि सोमनाथ मंदिर के नीचे तीन मंजिला इमारत है, जिसका आकार L शेप में है। इसे क्यों बनवाया गया होगा, इस पर रिसर्च जारी है।

Image credits: somnath.org

कौन-सा है वो श्रापित ग्रंथ, जिसे पढ़ने वाला मर गया या पागल हो गया!

13 जुलाई को कामिका एकादशी पर करें 6 उपाय, सोने जैसी चमकेगी किस्मत

नुकसान से बचना चाहते हैं तो ये 3 काम करते समय बिल्कुल न शर्माएं

मंगला गौरी व्रत पर करें हरसिद्धि शक्तिपीठ के 10 अद्भुत रूपों के दर्शन