हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा काफी पुरानी है। तिलक कुमकुम या सिंदूर से लगाया जाता है लेकिन हल्दी से तिलक लगाना भी बहुत शुभ होता है। इससे भी कईं लाभ होते हैं।
हल्दी का तिलक लगाते समय ऊं विष्णवे नम: मंत्र जरूर बोलना चाहिए। ऐसा करने से इस तिलक की पॉवर और भी ज्यादा हो जाती है और इससे मिलने वाले शुभ फल में वृद्धि हो जाती है।
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो उसे रोज अपने मस्तक पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए।
विवाह में बार-बार अड़चने आ रही हैं तो ऐसे व्यक्ति को रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद अपने मस्तक, कंठ और नाभि में हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे इन्हें लाभ होगा।
यदि किसी को धन लाभ की इच्छा हो तो उसे भी प्रतिदिन सुबह उठकर हल्दी का तिलक लगाते समय देवी लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए। इससे उसे धन लाभ की स्थिति बन सकती है।
यदि किसी दंपत्ति के वैवाहिक जीवन में बार-बार क्लेश होता है तो पति-पत्नी दोनों को रोज हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।