हल्दी का तिलक लगाने से कौन-से 5 लाभ होते हैं? जानेंगे तो आप भी लगाएंगे
Spiritual Jan 17 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Chat GPT
Hindi
हल्दी के तिलक के होते हैं फायदे
हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा काफी पुरानी है। तिलक कुमकुम या सिंदूर से लगाया जाता है लेकिन हल्दी से तिलक लगाना भी बहुत शुभ होता है। इससे भी कईं लाभ होते हैं।
Image credits: Chat GPT
Hindi
तिलक लगाते समय बोलें ये मंत्र
हल्दी का तिलक लगाते समय ऊं विष्णवे नम: मंत्र जरूर बोलना चाहिए। ऐसा करने से इस तिलक की पॉवर और भी ज्यादा हो जाती है और इससे मिलने वाले शुभ फल में वृद्धि हो जाती है।
Image credits: Chat GPT
Hindi
गुरु ग्रह होता है बलवान
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो उसे रोज अपने मस्तक पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
बनने लगेंगे विवाह के योग
विवाह में बार-बार अड़चने आ रही हैं तो ऐसे व्यक्ति को रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद अपने मस्तक, कंठ और नाभि में हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे इन्हें लाभ होगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
धन लाभ भी होगा
यदि किसी को धन लाभ की इच्छा हो तो उसे भी प्रतिदिन सुबह उठकर हल्दी का तिलक लगाते समय देवी लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए। इससे उसे धन लाभ की स्थिति बन सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
लव लाइफ रहेगी खुशहाल
यदि किसी दंपत्ति के वैवाहिक जीवन में बार-बार क्लेश होता है तो पति-पत्नी दोनों को रोज हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इससे उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।