Hindi

PM Modi पहुंचें रंगनाथ स्वामी मंदिर,इसे क्यों कहते हैं धरती का बैकुंठ?

Hindi

पीएम मोदी पहुंचे रंगनाथ मंदिर

पीएम नरेंद्र मोदी आज 20 जनवरी, सोमवार को तमिलनाडु दौरे पर हैं। इस दौरान वे त्रिची के श्रीरंगम में स्थित रंगनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे और पूजा-पाठ की। जानें क्यों खास है ये मंदिर…

Image credits: PM Modi LIVE
Hindi

देश के पुराने मंदिरों में से एक

त्रिची के श्रीरंगम में बना रंगनाथ स्वामी का ये मंदिर देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर का वर्णन अनेक धर्म ग्रंथों और पुराणों में मिलता है।

Image credits: PM Modi LIVE
Hindi

भगवान विष्णु की होती है पूजा

इस मंदिर के मुख्य देवता श्री रंगनाथ स्वामी हैं, जो भगवान विष्णु का लेटा हुआ रूप हैं। कहते हैं कि पहली बार तमिल कवि कंबन ने यहां कम्ब रामायणम को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया था।

Image credits: PM Modi LIVE
Hindi

कहते हैं धरती का वैकुंठ

रंगनाथ स्वामी मंदिर कावेरी नदी के निकट है। ये 156 एकड़ में फैला हुआ है। ये मंदिर पूरी तरह से पत्थर से बना हुआ है। इसकी विशालता को देखते हुए ही इसे धरती का वैकुंठ कहा जाता है।

Image credits: PM Modi LIVE
Hindi

चोल राजा को मिली थी ये प्रतिमा

कहते हैं कि भगवान रंगनाथ की जो प्रतिमा इस मंदिर में स्थापित है वो चोल राजा को तब मिली जह वह तोते का पीछा करता हुए जंगल में गए थे। उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था।

Image credits: wikipedia
Hindi

इन राजाओं ने किया जीर्णोद्धार

रंगनाथ स्वामी मंदिर की वर्तमान संरचना 16वीं शताब्दी के आस-पास की है। समय-समय पर चोल, पांड्या, होयसाल और विजयनगर साम्राज्य के राजाओं ने इसका जीर्णोद्धार करवाया है।

Image credits: wikipedia
Hindi

लूटकर ले गए थे दिल्ली

कहते हैं कि सन 1310 में कुछ मुस्लिम आक्रमणकारी रंगनाथ स्वामी की प्रतिमा को लूटकर दिल्ली ले गए थे, बाद में रंगनाथ के भक्त इसे पुन: लेकर आए और मंदिर में स्थापित कर दिया।

Image Credits: wikipedia