Vastu Tips: नए साल पर घर में लगाएं गुड लक बढ़ाने वाले ये 5 पौधे
Spiritual Dec 30 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
ये 5 पौधे बढ़ाएंगे आपकी खुशियां
सभी चाहते हैं कि साल 2024 उनके लिए ढेरी सारी खुशियां लेकर आए। इसके लिए आप कुछ खास पौधे अपने घर पर लाकर लगाएं। इससे आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। जानें इन पौधों के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
मनी प्लांट से होता है धन लाभ
वास्तु में मनी प्लांट को घर में रखना शुभ माना गया है। इस पौधे में पैसों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है। इसे घर में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और निगेटिविटी दूर होती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
बैंबू प्लांट होता है लकी
वास्तु में बैंबू प्लांट को भी काफी लकी माना गया है। इसे घर, ऑफिस या दुकान कहीं पर भी रख सकते हैं। इससे फैमिली, लव या प्रोफेशनल हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
बोनसाई ट्री से दूर होती है निगेटिविटी
वास्तु के अनुसार, बोनसाई ट्री घर में रखने से निगेटिविटी दूर होती है और खुशहाली आती है। दिखने में ये पौधा भले ही छोटा लगे लेकिन इसके फायदे काफी बड़े-बड़े हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
एंथुरियम बढ़ाता है सुख-समृद्धि
आप सुख-समृद्धि चाहते हैं तो एंथुरियम प्लांट घर में लाकर रखें। इस पौधे को घर में रखने से परिवार के लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्यार और विश्वास बढ़ता है, जिससे सुख-समृद्धि आती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
पीस लिली से मिलती है शांति
अगर आपके घर में आए दिन विवाद होते रहते हैं तो आप नए साल के मौके पर पीस लिली का पौधा घर में लाकर रखें। इससे घर में शांति का वातावरण बना रहेगा और विवाद भी नहीं होंगे।