विदुर नीति में महात्मा विदुर ने लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए हैं। विदुर नीति से जानिए किसी स्त्री, भोजन, योद्धा और तपस्वी की तारीफ कब और किस स्थिति में करनी चाहिए…
Image credits: social media
Hindi
ये है विदुर नीति
आसानी से पच जाने पर भोजन की, निष्कलंक जवानी निकल जाने पर स्त्री की, युद्ध जीतने पर योद्धा की और ज्ञान प्राप्त होने पर तपस्वी की प्रशंसा करनी चाहिए।
Image credits: Our own
Hindi
इसलिए करें स्त्री की प्रशंसा
महात्मा विदुर के अनुसार, जिस स्त्री का जीवन या जवानी बिना किसी दोष (निष्कंलक) के निकल जाए, उसकी प्रशंसा अवश्य करनी चाहिए
Image credits: Getty
Hindi
कब करें भोजन की तारीफ?
जो अन्न आसानी से पच जाए और जिसे खाने से किसी तरह का विकार (बीमारी) न हो, ऐसा अन्न प्रशंसा करने योग्य होता है।
Image credits: Getty
Hindi
योद्धा भी है तारीफ के काबिल
जब कोई योद्धा युद्ध से विजय प्राप्त करके आए तो उसकी तारीफ जरूर करनी चाहिए। यही तारीफ उसका मनोबल बढ़ाती है।
Image credits: wikipedia
Hindi
तपस्वी की प्रशंसा भी करें
जब किसी साधारण तपस्वी को ज्ञान प्राप्त हो जाए तो वह भी सम्मान करने के योग्य हो जाता है। इसलिए उसकी प्रशंसा भी जरूर करनी चाहिए।