पितरों को कैसे मिलेगा मोक्ष? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय
Spiritual Mar 01 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
कैसे मिलता है पितरों को मोक्ष?
हर कोई चाहता है कि उसके पितरों को मोक्ष मिले। इसके लिए प्रेमानंद महाराज ने एक सरल उपाय बताया है, जिसे करके कोई भी व्यक्ति अपने पितरों को मोक्ष दिला सकता है। जानें क्या है वो उपाय…
Image credits: Facebook
Hindi
श्राद्ध से मोक्ष संभव नहीं
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘श्राद्ध और तर्पण से पितरों को मोक्ष नहीं मिलता। जिसने अपने जीवन में कभी भजन या नाम जप न नहीं किया हो, उसे मोक्ष सकता किसी तरह भी संभव नहीं है।’
Image credits: Facebook
Hindi
लड्डू चढ़ाने से मोक्ष नहीं मिलता
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘पितरों को चाहे क्विटंलों से लड्डू चढ़ा दो या अन्य कोई उपाय कर लो, उससे कुछ होने वाला नहीं है। अगर ऐसा होता तो सभी के पितरों का मोक्ष हो जाता।’
Image credits: Facebook
Hindi
पितृ लड्डू का भक्षण करते हैं
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पितरों को जो लड्डू, जल आदि चीजें चढ़ाई जाती हैं वो उन्हें प्राप्त होते हैं। पितर उसका भक्षण करते हैं, लेकिन उससे किसी को मोक्ष नहीं मिलता।’
Image credits: Facebook
Hindi
आत्मबोध से होता है मोक्ष
प्रेमानंद महाराज बोले ‘मोक्ष सिर्फ भगवान की प्राप्ति से हीं संभव है। जब तक व्यक्ति को आत्मबोध नहीं होता, तब तक मोक्ष संभव नहीं है और वो जीवित अवस्था में ही होता है।’
Image credits: Facebook
Hindi
पितरों के मोक्ष का उपाय
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘पितरों को मोक्ष तो जब मिलेगा जब उनके कुल में कोई भगवत् प्राप्त साधक पैदा हो। ऐसा व्यक्ति नाम जप और भजन से अपने पितरों को मोक्ष दिला सकता है।