हर कोई चाहता है कि उसके पितरों को मोक्ष मिले। इसके लिए प्रेमानंद महाराज ने एक सरल उपाय बताया है, जिसे करके कोई भी व्यक्ति अपने पितरों को मोक्ष दिला सकता है। जानें क्या है वो उपाय…
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘श्राद्ध और तर्पण से पितरों को मोक्ष नहीं मिलता। जिसने अपने जीवन में कभी भजन या नाम जप न नहीं किया हो, उसे मोक्ष सकता किसी तरह भी संभव नहीं है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘पितरों को चाहे क्विटंलों से लड्डू चढ़ा दो या अन्य कोई उपाय कर लो, उससे कुछ होने वाला नहीं है। अगर ऐसा होता तो सभी के पितरों का मोक्ष हो जाता।’
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पितरों को जो लड्डू, जल आदि चीजें चढ़ाई जाती हैं वो उन्हें प्राप्त होते हैं। पितर उसका भक्षण करते हैं, लेकिन उससे किसी को मोक्ष नहीं मिलता।’
प्रेमानंद महाराज बोले ‘मोक्ष सिर्फ भगवान की प्राप्ति से हीं संभव है। जब तक व्यक्ति को आत्मबोध नहीं होता, तब तक मोक्ष संभव नहीं है और वो जीवित अवस्था में ही होता है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘पितरों को मोक्ष तो जब मिलेगा जब उनके कुल में कोई भगवत् प्राप्त साधक पैदा हो। ऐसा व्यक्ति नाम जप और भजन से अपने पितरों को मोक्ष दिला सकता है।