Hindi

Silent Diwali: क्या है ‘साइलेंट दिवाली’, कैसे और कहां मनाते हैं?

Hindi

कब है दिवाली 2024?

31 अक्टूबर, गुरुवार को दिपावली पर्व मनाया जाएगा। देश में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां साइलेंट दिवाली मनाने का चलन है। साइलेंट दिवाली क्या होता है और ये क्यों मनाते हैं, आगे जानिए…

Image credits: Getty
Hindi

नया विचार है साइलेंट दिवाली

साइलेंट दिवाली एक नया कॉन्सेप्ट है, जिसमें बिना शोर-गुल और पटाकों की आवाज के एक दम शांति से ये पर्व मनाया जाता है। इसलिए इस कान्सेप्ट को साइलेंट दिवाली नाम दिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां मनाते हैं साइलेंट दिवाली?

साइलेंट दिवाली तमिलनाडु के 7 गावों में मनाई जाती है। इन गांवों के नाम है सेलप्पमपलयम, वदामुगम, वेल्लोड, सेम्मांडपपालमय, करुक्कनकट्टू वलासु, पुंगमपाड़ी और 2 अन्य।

Image credits: Getty
Hindi

इसे कहते हैं साइलेंट दिवाली

इन गांवों में दीपावली पर न तो कोई पटाखा फोड़ता है और न अन्य तरह की कोई तेज आवाज करता है। घरों पर लोग लाइट और दीपक लगाकर ही एक-दूसरे के साथ दीपावली मनाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये है साइलेंट दिवाली का कारण

साइलेंट दिवाली का कारण इन गांवों के पास बना पक्षी अभ्यारण्य है। इस अभ्यारण्य में कईं दुर्लभ प्रजाति के पक्षी रहते हैं। उन्हें किसी तरह का परेशानी न हो, इसलिए ये परंपरा शुरू की गई।

Image credits: Getty
Hindi

सभी ने मिलकर लिया फैसला

लगभग 23 साल पहले सभी गांव वालों ने मिलकर साइलेंट दिवाली मनाने का प्रस्ताव रखा था। सभी की सहमति से ये फैसला लिया गया। स्थानीय लोग आज भी इस पर कायम है।

Image credits: Getty

Diwali 2024: दिवाली पर किन 5 पशु-पक्षियों का दिखना होता है शुभ?

Dhanteras 2024: धनतेरस के ये 7 उपाय कर सकते हैं आपके वारे-न्यारे

Diwali 2024: दीपावली पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू, क्यों करते हैं पूजा?

गुरु पुष्य 2024: ये 5 काम करेंगे हर परेशानी दूर, घर लाएंगे सुख-समृद्धि