चाहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ तो Karva Chauth 2023 पर करें ये 5 उपाय
Hindi

चाहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ तो Karva Chauth 2023 पर करें ये 5 उपाय

करवा चौथ 1 नवंबर को
Hindi

करवा चौथ 1 नवंबर को

1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ है। ये पर्व पति-पत्नी के अमर प्रेम का प्रतीक है। इस दिन खास उपाय किए जाएं तो लव लाइफ की परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानें इन उपायों के बारे में…

Image credits: Getty
शिव-पार्वती की पूजा करें
Hindi

शिव-पार्वती की पूजा करें

करवा चौथ पर पति-पत्नी किसी शिव मंदिर में जाकर पूजा करें और मीठा पान अर्पित करें। प्रार्थना करें कि इस पान की मिठास की तरह ही हमारे वैवाहिक जीवन में भी मिठास बनी रहे।

Image credits: Getty
गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें
Hindi

गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें

भगवान श्रीगणेश की पूजा करवा चौथ पर विशेष रूप से की जाती है। इस दिन पति-पत्नी दोनों साथ बैठकर यदि गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश को हल्दी की माला चढ़ाएं

करवा चौथ पर साबूत हल्दी एक माला बनाकर भगवान श्रीगणेश को अर्पित करें। इसमें कम से कम 11 हल्दी की गांठ होना चाहिए। हल्दी गुरु ग्रह से संबंधित है, जो वैवाहिक जीवन का आधार है।

Image credits: Getty
Hindi

ये उपाय भी बढ़ाता है प्रेम

करवा चौथ पर खाने में कुछ मिठा जरूर बनाएं। सबसे पहले इसका भोग भगवान श्रीगणेश को लगाएं और इसी भोग से पति अपनी पत्नी का व्रत खुलवाए। इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये चीजें उपहार में दें

करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तु जैसे परफ्यूम, ज्वैलरी, राशि अनुसार जेम्स यानी नग आदि चीजें गिफ्ट करें तो वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।

Image credits: Getty

Karwa Chauth Gift: करवा चौथ पर पत्नी को राशि अनुसार दें ये ‘खास’ उपहार

सुहागिन महिलाओं को ये 6 श्रृंगार रोज करना चाहिए, वरना होता है अपशकुन

Onion Price Hike: किसके खून से पैदा हुआ प्याज, क्यों साधु नहीं खाते?

Pushya Nakshtra 2023: दीपावली से पहले कब है पुष्य नक्षत्र?