1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ है। ये पर्व पति-पत्नी के अमर प्रेम का प्रतीक है। इस दिन खास उपाय किए जाएं तो लव लाइफ की परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानें इन उपायों के बारे में…
करवा चौथ पर पति-पत्नी किसी शिव मंदिर में जाकर पूजा करें और मीठा पान अर्पित करें। प्रार्थना करें कि इस पान की मिठास की तरह ही हमारे वैवाहिक जीवन में भी मिठास बनी रहे।
भगवान श्रीगणेश की पूजा करवा चौथ पर विशेष रूप से की जाती है। इस दिन पति-पत्नी दोनों साथ बैठकर यदि गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
करवा चौथ पर साबूत हल्दी एक माला बनाकर भगवान श्रीगणेश को अर्पित करें। इसमें कम से कम 11 हल्दी की गांठ होना चाहिए। हल्दी गुरु ग्रह से संबंधित है, जो वैवाहिक जीवन का आधार है।
करवा चौथ पर खाने में कुछ मिठा जरूर बनाएं। सबसे पहले इसका भोग भगवान श्रीगणेश को लगाएं और इसी भोग से पति अपनी पत्नी का व्रत खुलवाए। इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।
करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तु जैसे परफ्यूम, ज्वैलरी, राशि अनुसार जेम्स यानी नग आदि चीजें गिफ्ट करें तो वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।