Spiritual

वो कौन-सा शहर है जहां अनहोनी के डर से कोई बड़ा नेता रात में नहीं रुकता?

Image credits: Getty

सप्तपुरियों में से एक है उज्जैन

मध्य प्रदेश में कईं प्राचीन शहर हैं। उज्जैन भी इनमें से एक है। ये पुराणों में वर्णित सप्तपुरियों में से एक है। इसे प्रदेश की धार्मिक राजधानी भी कहते हैं।

Image credits: Facebook

ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ भी यहां

उज्जैन देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर और 51 शक्तिपीठों में से एक हरिसिद्धि स्थित है। ये शहर क्षिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है।

Image credits: Social Media

12 साल में लगता है कुंभ मेला

उज्जैन में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों साधु-संत और भक्त शामिल होते हैं। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में नागा और अघोरी साधु भी आते हैं।

Image credits: Getty

यहां आते हैं कईं बड़े नेता

उज्जैन में महाकालेश्वर, हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर के दर्शन के लिए कईं बड़े-बड़े नेता आते रहते हैं, लेकिन ये सभी दिन में यहां रुकते हैं और रात होने से पहले यहां से चले जाते हैं।

Image credits: Facebook

अनहोनी का डर

उज्जैन के बारे में एक मान्यता है कि यहां कोई भी बड़ा नेता रात नहीं रूक सकता। अगर वो ऐसा करता है तो रात में उसके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है।

Image credits: Getty

ये है पौराणिक कथा

पुरातन समय में जब कोई उज्जैन का राजा बनता था तो उसे भूखी माता अपना भोग बनाकर खा लेती थी। विक्रमादित्य के राजा बनने के बाद ये सिलसिला खत्म हो गया।

Image credits: facebook

इसलिए नहीं रुकते मंत्री

मान्यता है कि उज्जैन में राजा महाकाल हैं। उनके अलावा कोई बड़ा मंत्री या नेता यहां रात रुकता है तो उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। इसलिए कोई बड़ा नेता यहां रात नहीं रुकता।

Image credits: social Media