Hindi

ये हैं ODI CWC 2023 के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जो कर रहे रनों की बौछार

Hindi

सेमीफाइनल की रेस जारी

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बाकी तीन टीमों के लिए जंग जारी है। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल का रास्ता खुल गया है।

Image credits: x
Hindi

वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन

वनडे विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डीकॉक ने 7 मैच में 77.85 की औसत से 545 रन बनाए बनाए हैं। डीकॉक ने तीन शतक भी जड़ा है।

Image credits: x
Hindi

विराट कोहली नंबर दो पर हैं

भारत के स्टार बैटर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 7 मैचों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं। विराट ने 1 शतक 3 अर्धशतक जड़े हैं।

Image credits: x
Hindi

रचिन रविंद्र नंबर तीन पर हैं

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 7 मैचों में 415 रन बनाए हैं। रचिन ने 69.16 की औसत से दो शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड की जीत में रविंद्र की बेहतरीन पारियां सामने आई हैं।

Image credits: x
Hindi

नंबर 4 पर हैं डेविड वॉर्नर

विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। वार्नर ने 6 मैचों में 68 से ज्यादा के औसत से 413 रन बनाए। वार्नर के नाम दो शतक हैं।

Image credits: x
Hindi

रोहित शर्मा नंबर 5 पर हैं

भारत के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर पांच पर चल रहे हैं। रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 66.33 की औसत से कुल 398 रन बनाए। रोहित ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े।

Image credits: x

भारत vs श्रीलंका मैच में बनने वाले 10 धांसू रिकॉर्ड के बारे में जानिए

दिल थामकर बैठिए, अब होगी क्रिकेट वर्ल्डकप की सबसे भयानक टक्कर

IND vs SL मैच हाइलाइट्स:शान से SEMIS में भारत-रन और रिकॉर्ड्स की बारिश

रोनाल्डो सेलिब्रेशन-विराट का फनी एक्शन, गिल-अय्यर का तूफान-TOP MOMENTS