29 अक्टूबर को हुए मैच में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 129 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी।
मोहम्मद शमी ने अपने पहले और तीसरे ओवर में लगातार 13 डॉट गेंदे डालकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और साथ ही दो विकेट भी चटकाएं।
WC2023 में मोहम्मद शमी का यह दूसरा मुकाबला था और इन दोनों मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी कुल 40 विकेट चटका चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 तक मोहम्मद शमी की नेटवर्थ भारतीय रुपए अनुसार 45 करोड़ रुपए थी। उनके पास 12 से 15 करोड़ रुपए का एक घर है। साथ ही एक आलीशान फार्म हाउस भी है।
शमी को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार और टोयोटो फॉर्चूनर जैसी कई कार हैं। उन्हें स्पोर्ट्स बाइक का भी बहुत शौक है।
मोहम्मद शमी ने पिछले साल ही जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। लाल रंग की यह कार बहुत ही खूबसूरत दिखती है।
मोहम्मद शमी क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमाते हैं। वह नाइकी, OctaFX, Blitzpools, स्टैनफोर्ड जैसे कई ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।
अपनी शादीशुदा जिंदगी से शमी बहुत दुखी है। 2018 में उनकी वाइफ हसीन जहां ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तब से वह अपनी बेटी के साथ उनसे अलग रहती हैं।