Cricket

रोहित-सूर्या का कैमियो, बॉलर्स का धमाका-जश्न में डूबा भारत-TOP MOMENTS

Image credits: x

भारत बनाम इंग्लैंड

वनडे वर्ल्डकप में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच टीम इंडिया ने एकतरफा बना दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 229 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड को 129 रनों पर धराशायी कर दिया।

Image credits: x

100 रनों से जीता भारत

इंग्लैंड के सामने भारत ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे और लगा कि इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगा। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर्स में सिर्फ 129 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Image credits: x

बूम-बूम बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने शुरूआती ओवर्स में ही इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर पवैलियन भेजकर भारत की जीत तय कर दी। बाकी काम भारतीय बॉलर्स ने किया।

Image credits: x

मोहम्मद शमी छा गए

भारतीय गेंदबाजों ने 229 के स्कोर को भी पहाड़ जैसा बना दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड 4 विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

Image credits: x

कुलदीप यादव का कमाल

भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए। यह विकेट ऐसे समय पर लिए गए जब भारत को हावी होने की जरूरत रही। जडेजा ने भी 1 विकेट लिया।

Image credits: x

7 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए हैं। 2 विकेट कुलदीप यादव ने लिए और 1 विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा।

Image credits: Instagram

रोहित शर्मा की बैटिंग

लखनऊ की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को मदद मिलती दिखी तो एक छोर पर रोहित जम गए। रोहित ने 87 रनों की धांसू पारी खेलकर भारत का स्कोर बेहतर किया।

Image credits: X

विराट कोहली का डक

वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में विराट कोहली पहली बार 0 पर आउट हो गए। हालांकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी खाता नहीं खोल पाए और गेंदबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया।

Image credits: Instagram

सूर्या की बढ़िया पारी

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। सूर्या ने विषम परिस्थितियों में अच्छी पारी खेली है।

Image credits: Instagram

इंग्लैंड ने की अच्छी गेंदबाजी

भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत को सिर्फ 229 रनों पर रोक दिया। हालांकि टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से कोलैप्स हो गई।

Image credits: x