वनडे वर्ल्डकप में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच टीम इंडिया ने एकतरफा बना दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 229 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड को 129 रनों पर धराशायी कर दिया।
इंग्लैंड के सामने भारत ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे और लगा कि इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगा। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर्स में सिर्फ 129 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह ने शुरूआती ओवर्स में ही इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर पवैलियन भेजकर भारत की जीत तय कर दी। बाकी काम भारतीय बॉलर्स ने किया।
भारतीय गेंदबाजों ने 229 के स्कोर को भी पहाड़ जैसा बना दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड 4 विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए। यह विकेट ऐसे समय पर लिए गए जब भारत को हावी होने की जरूरत रही। जडेजा ने भी 1 विकेट लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए हैं। 2 विकेट कुलदीप यादव ने लिए और 1 विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा।
लखनऊ की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को मदद मिलती दिखी तो एक छोर पर रोहित जम गए। रोहित ने 87 रनों की धांसू पारी खेलकर भारत का स्कोर बेहतर किया।
वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में विराट कोहली पहली बार 0 पर आउट हो गए। हालांकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी खाता नहीं खोल पाए और गेंदबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया।
दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। सूर्या ने विषम परिस्थितियों में अच्छी पारी खेली है।
भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत को सिर्फ 229 रनों पर रोक दिया। हालांकि टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से कोलैप्स हो गई।