जैसा नाम वैसा काम विराट कोहली अपनी लाइफ अपने नाम की तरह एकदम विराट यानी कि किंग साइज जीते हैं। उन्हें कई महंगी चीजों का शौक है।
विराट कोहली को महंगी घड़ी पहनने का बहुत ज्यादा शौक है। उनके पास पाटेक फिलिप से लेकर रोलेक्स तक की कई लग्जरी घड़ियां है। उनके पास 69 लाख रुपए से लेकर 87 लाख रुपए तक की घड़ी है।
विराट कोहली ने साल 2018 में बेंटले कॉन्टिनेंटल कार खरीदी थी। इस कार की कीमत 4 से लेकर 4.6 करोड़ के बीच है। इसके अलावा उनके पास डेढ़ करोड़ की ऑडी q8 कर भी है।
विराट कोहली मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। मुंबई के अलावा गुरुग्राम में उनका एक आलीशान घर है। जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ के आसपास है।
विराट कोहली ट्रैवलिंग के लिए अपना प्राइवेट जेट इस्तेमाल करते हैं। खबरों की मानें तो उनके प्राइवेट जेट की कीमत 125 करोड़ रुपए है।
विराट कोहली न सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर है, बल्कि उनकी एक फूड चैन भी है। उनका निवा नाम का रेस्टोरेंट मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में है जिससे वह करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।
क्रिकेट के अलावा विराट कोहली को फुटबॉल का भी बहुत क्रेज है। उन्होंने इंडियन सुपर लीग और गोवा फुटबॉल क्लब की टीमें खरीदी हुई है, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है।
विराट कोहली फिटनेस के लिए दूसरों को मोटिवेट करने का भी काम करते हैं। उन्होंने चिसेल फिटनेस सेंटर में 90 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है, जिससे वह करोड़ों की कमाई करते हैं।
कोहली का WROGN नाम का खुद का कपड़ों का ब्रांड भी है, जिसका एंडोर्समेंट वह खुद करते हैं। यह ब्रांड मूल रूप से स्पोर्ट्स वियर, प्रिंटेड टीशर्ट, जैकेट और अन्य चीजों के लिए फेमस है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली का एमआरएफ ब्रांड से लगभग 100 करोड़ टाई-अप है। वहीं, प्यूमा के साथ उनका 125 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट है।