Hindi

CM नीतीश ने दिया अर्घ्य-अक्षरा ने गाया गाना, देखिए छठ पूजा की तस्वीरें

Hindi

CM नीतीश ने की छठ महापर्व की पूजा

छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। बिहार में नेता से लेकर अभिनेता और व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य की उपासना की। CM नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर अर्घ्य दिया।

Image credits: ANI
Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की छठ पूजा

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पटना के मीरपुर घाट पर सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही उन्होंने छठ पूजा उत्सव के दौरान छठ मैया का गीत भी गाया।

Image credits: ANI
Hindi

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की छठ पूजा

छठ पूजा उत्सव के दौरान अनुष्ठान करते केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी पूरे परिवार के साथ छठ उत्सव मनाया। इस दौरान वह सिर पूजा की ढलिया रखे हुए पूजा करने घाट पर पहुंचे।

Image credits: ANI
Hindi

सांसद शांभवी चौधरी की छठ पूजा

तस्वीर में नजर आ रहीं यह लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी हैं। जिन्होंने छठ पूजा के दूसरे दिन पटना में अनुष्ठान किया।

Image credits: ANI
Hindi

नदियों, तालाबों में लगी भारी भीड़

बता दें कि छठ व्रत के तीसरे दिन 3 बजते ही नदियों, तालाबों में भीड़ लगने लगी। व्रतधारी खड़े होकर हाथ में सूप लेकर सूर्य की उपासना करते नजर आए। तो वहीं घाटों पर छठ के गाने बजते रहे। 

Image credits: ANI
Hindi

कल पूरा होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

बता दें कि यह महापर्व कल 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत और 4 दिन के महापर्व के साथ यह उत्सव संपन्न होगा।

Image credits: ANI

छठ पूजा के दूसरे दिन की तस्वीरें: खरना से शुरू 36 घंटे की कठिन तपस्या

छठ पूजा के पहले दिन की तस्वीरें, देखिए बिहार में गंगा के घाट का हाल

राघोपुर सीट से नामांकन के बाद तेजस्वी की क्या है रणनीति?

बिहार की पहली महिला MLA को जानिए, जिनके नाम पर पटना में है अनीसाबाद