Hindi

कौन हैं द्रोण देसाई? जिसने 18 साल की उम्र में क्रिकेट जगत को चौंकाया

Hindi

द्रोण देसाई ने क्या बनाया रिकार्ड?

18 साल के द्रोण देसाई ने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 टूर्नामेंट में 498 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में नाम दर्ज कराया। जानें उनकी उपलब्धि और क्रिकेट सफर।

Image credits: Social Media
Hindi

इस युवा ने खेली कितने रन की पारी?

द्रोण ने अपने स्कूल सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट ग्राउंड में जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ खेली गई पारी में 320 गेंदों में 86 चौके और 7 छक्के लगाए।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने रन से जीती द्रोण की टीम?

इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 712 रन से मैच जीता। उनकी पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि उनकी टीम सिर्फ 10खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। जबकि विपक्षी टीम का 1 खिलाड़ी देर से आया।

Image credits: Social Media
Hindi

द्रोण काे नहीं पता था कि वह 500 के करीब हैं

अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बात करते हुए देसाई ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं 500 के इतने करीब पहुंच गया हूं। कोई स्कोरबोर्ड नहीं था और मेरी टीम ने मुझे इसकी जानकारी नहीं दी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंडर-14 स्तर पर राज्य का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

अंडर-14 स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके गुजरात के द्रोण देसाई का क्रिकेट में सफर 7 साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुआ। वो सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता को मानते हैं प्रमुख कोच

देसाई अपनी प्रगति का श्रेय अपने पिता को देते हैं, जिन्होंने उनकी क्षमता को पहचाना और सुनिश्चित किया कि उन्हें प्रसिद्ध कोच जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दिलाई।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता ने दिलाई बेस्ट कोच से ट्रेनिंग

द्रोण ने बताया कि मेरे पिता ने बहुत प्रेरित किया, क्योंकि उन्हें लगा कि मेरे अंदर एक अच्छा क्रिकेटर बनने की क्षमता है। वे मुझे जेपी सर (जयप्रकाश पटेल) के पास ले गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अब सिर्फ एग्जाम देने स्कूल जाते हैं द्रोण

यह स्थिति ऐसी है कि कक्षा 8 से 12 तक मैं सिर्फ़ अपनी परीक्षाएं देने के लिए स्कूल जाता था। मैंने बस क्रिकेट खेलना जारी रखा और उम्मीद है कि एक दिन मैं बड़ा नाम कमाऊंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

स्कूली क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का बनाया रिकार्ड

अब उनका नाम स्कूली क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इनमें प्रणव धनावड़े (1009*) और भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (546) शामिल हैं।

Image Credits: Social Media