तिरुपति लड्डू के लिए अब घी की ऐसे होगी ट्रैकिंग, KMF ने उठाया अहम कदम
Other States Sep 22 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Twitter
Hindi
GPS सिस्टम से क्या होगा लाभ?
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करने वाले वाहनों पर GPS सिस्टम लगाया है। तिरुपति लड्डू में घटिया घी की शिकायत पर यह कदम उठाया गया। जाने इसके क्या लाभ होंगे।
Image credits: Twitter
Hindi
घी सप्लाई करने वाले अपने वाहनों को ट्रैक करने के लिए लगाया गया GPS
KMF के मैनेजिंग डायरेक्टर MK जगदीश ने बताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को घी सप्लाई करने वाले अपने वाहनों को GPS (जियो-पोजिशनिंग सिस्टम) से ट्रैक करेगा।
Image credits: Twitter
Hindi
TTD ने की मिलावट के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
कहा कि एक महीने पहले TTD द्वारा नंदिनी ब्रांड घी की सप्लाई बहाल कर दी गई थी। नंदिनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का लोकप्रिय ब्रांड है। TTD ने मिलावट के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Image credits: Twitter
Hindi
घी की प्योरिटी बनाए रखने के लिए होगी ट्रैकिंग
उन्होंने बताया कि घी की प्योरिटी बनाए रखने के लिए वाहनों पर GPS और जियो लोकेशन डिवाइस लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रास्ते में घी में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो।
Image credits: Twitter
Hindi
TTD को 350 टन घी सप्लाई का टेंडर
TTD को 350 टन घी सप्लाई का टेंडर KMF को मिला है और रिक्वायर के हिसाब से सप्लाई की जाएगी। हालांकि, तिरुमाला देवस्थानम बोर्ड ने यह दावा किया है कि कुछ नमूनों में चर्बी मिली है।
Image credits: Twitter
Hindi
लेबर्टी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
TTD की इग्जीक्यूटिव ऑफिसर जे श्यामला राव ने बताया कि लेबर्टी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद दोषी ठेकेदारों को न केवल ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, बल्कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।