कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करने वाले वाहनों पर GPS सिस्टम लगाया है। तिरुपति लड्डू में घटिया घी की शिकायत पर यह कदम उठाया गया। जाने इसके क्या लाभ होंगे।
KMF के मैनेजिंग डायरेक्टर MK जगदीश ने बताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को घी सप्लाई करने वाले अपने वाहनों को GPS (जियो-पोजिशनिंग सिस्टम) से ट्रैक करेगा।
कहा कि एक महीने पहले TTD द्वारा नंदिनी ब्रांड घी की सप्लाई बहाल कर दी गई थी। नंदिनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का लोकप्रिय ब्रांड है। TTD ने मिलावट के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि घी की प्योरिटी बनाए रखने के लिए वाहनों पर GPS और जियो लोकेशन डिवाइस लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रास्ते में घी में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो।
TTD को 350 टन घी सप्लाई का टेंडर KMF को मिला है और रिक्वायर के हिसाब से सप्लाई की जाएगी। हालांकि, तिरुमाला देवस्थानम बोर्ड ने यह दावा किया है कि कुछ नमूनों में चर्बी मिली है।
TTD की इग्जीक्यूटिव ऑफिसर जे श्यामला राव ने बताया कि लेबर्टी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद दोषी ठेकेदारों को न केवल ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, बल्कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।