गुजरात में भारी बारिश के कारण हाहाकार मच गई है। जामनगर, राजकोट, पोरबंदर आदि जिलों में जमकर जलभराव होने से लोग अपने ही घरों में फंस गए हैं।
बारिश का कहर ऐसा बरसा कि लोग जहां थे वहीं फंस गए हैं। बस, ट्रक, कार आदि जहां थे, वहीं पानी में डूब गए। लोग अपने घर, आफिस और दुकानों से घर भी नहीं पहुंच पाए।
गुजरात के जलमग्न जिलों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
सेना के जवानों ने अब तक करीब 18 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। अभी भी टीमें लोगों की मदद करने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण गुजरात में अब तक विभिन्न कारणों से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
सेना की तीनों टीमों ने मिलकर अब तक 41 हजार लोगों को निचली बस्तियों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।
गांधी नगर में 15, मोरबी में 4, राजकोट में 2, आणंद में 3, महिसागर में 2, अहमदाबाद में 2, साणंद में 2, खेड़ा चित्रसर, मंगरोल, हलोल आदि गांवों में एक एक लोगों की मौत की जानकारी आई है।