गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सड़कों पर नांव चल रही है तो गांव से लेकर शहर सब डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, मंदिर से लेकर अस्पताल तक डूब चुके हैं।
बारिश के कहर से हुए हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सेना से लेकर NDRF, SDRF एयरफोर्स और कोस्टगार्ड बचाव-राहत में जुटे हैं।
गुजरात में सबसे ज्यादा बुरे हालात द्वारका, जामनगर, राजकोट, सूरत, अहमदाबाद और पोरबंदर जिलों की है। जहां 12 घंटे में 50 मिमी से 200 मिमी के तक पानी बरस चुका है।
गुजरात में इस कदर पानी गिर रहा है कि सब तहस-नहस चो चुका है। नेशनल हाइवे बंद हैं तो कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
गुजरात में बारिश कहर अभी नहीं थमेगी। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारों का कहन है कि गुजरात में आने वाले 5 दिनों तक भारी होगी।
सैंकड़ों कारें और हजारों बाइक पानी में डूब चुकी हैं। तो वहीं कई दुकनों और शॉपिंग सेंटर में पानी भर चुका है। लोग अपने घरों में कैद हैं, बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
बारिश के कहर से हजारों लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। तो कई को अभी आर्मी निकाल रही है। स्कूलों-कॉलेज और कई दफ्तरों कों बंद करने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं।
गुजरात में आई इस आपदा को लेकर PM मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। वहीं सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को 24 घंटे लोगों की मदद करने के लिए आदेश दिए हैं।
यह तस्वीर वडोदरा शहर की है, जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश ने अपने रौद रूप से क्या हाल कर रखा है। शहर की सड़कों पूरी तरह से डूब चुकी हैं।