दुनिया भर में फेमस कवि कुमार विश्वास पर जानलेवा हमला हुआ है। किसी आज्ञात कार सवार ने उनके काफिले पर हमला किया है।
कुमार विश्वास ने बताया कि वह बुधवार सुबह गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे, इसी दौरान उनके काफिले में शामिल गार्ड पर पर हमला किया गया है।
कुमार विश्वास ने हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ उन्होंने गाजियाबाद पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
कुमार विश्वास ने बताया कि वह जैसे ही वसुंधरा स्थित घर से तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने उनके काफिल में चलने वाली गाड़ी पर हमला किया।
कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की कार पर सामने और पीछे से यानी दोनों तरफ से टक्कर मारी। जब पुलिसवालों ने उतरकर उसे रोका तो नीचे आने पर हमला कर दिया।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: क्यों है दुनिया की सबसे अनोखी प्रतिमा, जानिए फैक्ट
एक गलती से चिकबल्लापुर में 12 लोग बन गए लाशें, नहीं तो जिंदा होते सभी
कौन थे वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई, कैसे 40 देश तक पहुंचा करोबार
जब जडेजा ने छोड़ा आसान कैच, तो स्टेडियम में बैठी पत्नी का टूट गया दिल