कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें पूरे राइडर लुक में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यह तस्वीरें वायरल हो गईं। इस राइडर लुक में राहुल एकदम अलग ही अंदाज में दिखे।
राहुल गांधी पैंगोंग लेक तक सुपरबाइक चलाकर पहुंचे। लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते हुए उन्होंने लद्दाख की वादियों का लुत्फ भी उठाया।
लद्दाख दौरे के दौरान राहुल एक नेता की तरह नहीं दिखे। ब्लू जैकेट और स्पोर्ट्स ट्राउजर पहने नजर आए। इसके साथ सिर पर स्पोर्टी हैलमेट लगाया था।
20 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन है। अपने स्वर्गीय पिता राजीव गांधी के जन्मदिन पर राहुल गांधी पैंगोंग झील पर मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी इससे पहले भी बाइक चलाते हुए देखे जा चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था कि उन्हें बाइक राइडिंग पसंद है।
वित्त मंत्री निर्मिला सीतारमण ने सिर पर उठाया कलश...जानिए क्या था खास
क्या है नेहरू मेमोरियल का इतिहास? मोदी सरकार ने क्यों बदला इसका नाम
कौन थे टॉयलेट मैन बिंदेश्वर पाठक, 75 रुपए से बदल दी इंडिया की तस्वीर
Reels और चैटिंग ने कराया 9 साल की लव मैरिज का दर्दनाक THE END