ट्विंस क्लब, भोपाल के 10 जुड़वां भाई-बहन चीन में वर्ल्ड ट्विंस फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये ट्विन्स जो 30 अप्रैल से 4 मई तक में इतिहास रचने को तैयार हैं।
इस साल भारत की ओर से निम्नलिखित जुड़वां भाई-बहन चीन में भाग लेंगे:
25+ देशों के जुड़वां प्रतिभागियों का सबसे बड़ा ग्लोबल फेस्ट, जिसमें टैलेंट शो, परेड, फोटो शूट और कई मुकाबले होते हैं।
ट्विंस क्लब, भोपाल की स्थापना वर्षों पहले हुई थी और यह 2003 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। क्लब 2014 से लगातार इस अंतरराष्ट्रीय फेस्ट में भाग लेता आ रहा है।
अध्यक्ष अभिषेक खरे ने जानकारी दी कि भविष्य में क्लब की योजना भोपाल में भी ट्विंस फेस्टिवल आयोजित करने की है। इसके लिए सरकारी और निजी संस्थानों से सहयोग की अपील की गई है।