Hindi

भारत से चीन जाएंगे 10 जुड़वां, कौन हैं ये ट्विन्स जो रचेंगे इतिहास?

Hindi

30 अप्रैल से 4 मई तक होगा चीन में आयोजन (फोटो: मंजरी–मयूरी अरोरा)

ट्विंस क्लब, भोपाल के 10 जुड़वां भाई-बहन चीन में वर्ल्ड ट्विंस फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये ट्विन्स जो 30 अप्रैल से 4 मई तक में इतिहास रचने को तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-कौन कर रहा है भारत का प्रतिनिधित्व? (फोटो: नित्य – निश्चय खडोदे)

इस साल भारत की ओर से निम्नलिखित जुड़वां भाई-बहन चीन में भाग लेंगे:

  1. अभिषेक खरे – अनुज खरे
  2. ओनी – ओनस मल्होत्रा
  3. ऋद्धि – सिद्धि सातपुते
  4. मंजरी – मयूरी अरोरा
  5. नित्य – निश्चय खडोदे
Image credits: Social Media
Hindi

क्या है वर्ल्ड ट्विंस फेस्टिवल? (फोटो: ऋद्धि – सिद्धि सातपुते)

25+ देशों के जुड़वां प्रतिभागियों का सबसे बड़ा ग्लोबल फेस्ट, जिसमें टैलेंट शो, परेड, फोटो शूट और कई मुकाबले होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शोभायात्रा से लेकर टैलेंट शो तक (फोटो: अभिषेक खरे – अनुज खरे)

  1. ट्विंस सिटी परेड
  2. ग्रुप ट्विंस फोटोशूट
  3. ट्विंस टैलेंट शो
  4. बेस्ट ट्विन कॉन्टेस्ट (मेल/फीमेल/मिक्स)
  5. फेस पेंटिंग प्रतियोगिता
  6. ट्विंस म्यूजियम टूर
  7. लॉन्ग टेबल डिनर (गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स)
Image credits: Social Media
Hindi

क्लब का इतिहास और उपलब्धि (फोटो: ओनी – ओनस मल्होत्रा)

ट्विंस क्लब, भोपाल की स्थापना वर्षों पहले हुई थी और यह 2003 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। क्लब 2014 से लगातार इस अंतरराष्ट्रीय फेस्ट में भाग लेता आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है क्लब की अगली योजना?

अध्यक्ष अभिषेक खरे ने जानकारी दी कि भविष्य में क्लब की योजना भोपाल में भी ट्विंस फेस्टिवल आयोजित करने की है। इसके लिए सरकारी और निजी संस्थानों से सहयोग की अपील की गई है।

Image credits: Social Media

मुख्यमंत्री मदद योजना में कब और कैसे मिलता है फ्री राशन? जानें प्रॉसेस

ये हैं MP की सबसे अमीर कलेक्टर, जिनकी एक-दो नहीं 3 शहरों में प्रॉपर्टी

कौन हैं यह महिला कलेक्टर? जिनके पास अपना घर नहीं, एक फैसले से बनी हीरो

सगाई के 10 दिन बाद…शादी से पहले शहीद! जानें पायलट सिद्धार्थ कौन हैं?