कौन हैं यह महिला कलेक्टर? जिनके पास अपना घर नहीं, एक फैसले से बनी हीरो
Hindi

कौन हैं यह महिला कलेक्टर? जिनके पास अपना घर नहीं, एक फैसले से बनी हीरो

मध्यप्रदेश के IAS अफसरों की प्रॉपर्टी उजागर
Hindi

मध्यप्रदेश के IAS अफसरों की प्रॉपर्टी उजागर

मध्यप्रदेश कैडर के 388 IAS अफसरों ने बीते दिनों केंद्र सरकार को अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया। जिसमें बताया गया कि किस अफसर के पास कितनी संपत्ति है। लिस्ट में भव्या मित्तल भी हैं।

Image credits: social media
कौन हैं IAS भव्या मित्तल
Hindi

कौन हैं IAS भव्या मित्तल

यह महिला IAS भव्या मित्तल हैं, जो MP के खरगोन जिले की कलेक्टर हैं। भव्या के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। यानि उनके पास खुद का घर तक नहीं है। इनकी ईमानदारी के चर्चे दिल्ली तक हैं।

Image credits: social media
जब बाबू को चपरासी बना दिया था
Hindi

जब बाबू को चपरासी बना दिया था

भव्या मित्तल सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने बुरहानपुर कलेक्टर रहते हुए एक भ्रष्ट बाबू को चपरासी बना दिया था। इस फैसले से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया था।

Image credits: social media
Hindi

PM मोदी IAS भव्या की तारीफ कर चुके

2014 बैच की IAS भव्या मित्तल मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित और तेजतर्रार अफसरों में गिनी जाती हैं। PM मोदी भी उनके कामों की सराहना कर चुके हैं और उन्हें अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है।

Image credits: social media
Hindi

UPSC में 34वीं रैंक हासिल की

आईएएस भव्या मित्तल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक करने के बाद 2013 में यूपीएससी परीक्षा दी। उन्होंने UPSC में 34वीं रैंक हासिल की थी।

Image credits: social media
Hindi

इंदौर नगर निगम की अपर आयुक्त

भव्या मित्तल मध्य प्रदेश के कई जिलों में रह चुकी हैं। इंदौर नगर निगम की अपर आयुक्त भी रह चुकी हैं। भव्या मित्तल को 2023 में पहली बार कलेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था

Image credits: social media

सगाई के 10 दिन बाद…शादी से पहले शहीद! जानें पायलट सिद्धार्थ कौन हैं?

वृद्ध पेंशन योजना में बड़ा अपडेट! ऑनलाइन अप्लाई शुरू, जानें प्रॉसेस

एक फैसला और टूट गए लाखों दिल, MP के सीएम मोहन यादव का मास्टरस्ट्रोक!

कौन है यह मुस्लिम महिला नेता, जिसने कहा-रमजान से पहले आते हैं राम