सगाई के 10 दिन बाद…शादी से पहले शहीद! जानें पायलट सिद्धार्थ कौन हैं?
Hindi

सगाई के 10 दिन बाद…शादी से पहले शहीद! जानें पायलट सिद्धार्थ कौन हैं?

Hindi

गुजरात के जामनगर में हुआ विमान हादसा

जामनगर विमान हादसे में IAF फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई। 10 दिन पहले सगाई और नवंबर में शादी थी। जानें कैसे अंतिम क्षणों में उन्होंने सह-पायलट और अन्य की जान बचाई।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां के रहने वाले थे सिद्धार्थ यादव?

28 वर्षीय सिद्धार्थ हरियाणा के रेवाड़ी के निवासी थे और उस समय जगुआर लड़ाकू विमान से ट्रेनिंग मिशन पर थे। रात करीब 9:30 बजे विमान में तकनीकी खराबी आ गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अंतिम क्षणों में सिद्धार्थ यादव ने लिया ये फैसला

उन्होंने और उनके सह-पायलट ने कोशिश की कि विमान आवासीय क्षेत्रों में न गिरे। को-पायलट बच गए, लेकिन सिद्धार्थ ने आखिरी पल में  सह-पायलट और नागरिकों के लिए प्राणों की आहुति दे दी।

Image credits: Social Media
Hindi

सैन्य परंपरा का गौरवशाली वारिस

सिद्धार्थ सैन्य परिवार से थे। उनके परदादा ब्रिटिशकाल में बंगाल इंजीनियर्स में थे, दादा अर्धसैनिक बल और पिता IAF में रह चुके हैं। उन्होंने 2016 में NDA पास कर 3 साल की ट्रेनिंग की।

Image credits: Social Media
Hindi

दो साल बाद ही मिल गई थी पदोन्नति

दो साल की सेवा के बाद उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नत किया गया। वह एक मेधावी छात्र था और हमेशा से ही उड़ान भरने का सपना देखता था।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के सपने और देश के लिए बलिदान

सिद्धार्थ की सगाई 10 दिन पहले ही हुई थी। 2 नवंबर को विवाह था। हादसे से ठीक पहले परिवार से मिलकर लौटे थे। पिता सुजीत यादव ने कहा, “उसने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दी।

Image credits: Social Media
Hindi

इकलौता बेटा खोने वाले पिता ने कहा, मुझे गर्व है!

पिता सुजीत यादव ने कहा कि, मुझे गर्व है, लेकिन एक पिता के लिए यह नुकसान असहनीय है। वह मेरा इकलौता बेटा था।

Image credits: Social Media
Hindi

विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी

IAF के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलटों को बाहर निकलने का आदेश दिया गया। 

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को लाया गया गांव

सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भालकी-माजरा में शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।

Image credits: Social Media

वृद्ध पेंशन योजना में बड़ा अपडेट! ऑनलाइन अप्लाई शुरू, जानें प्रॉसेस

एक फैसला और टूट गए लाखों दिल, MP के सीएम मोहन यादव का मास्टरस्ट्रोक!

कौन है यह मुस्लिम महिला नेता, जिसने कहा-रमजान से पहले आते हैं राम

पति की लाइव मौत सीरियल की तरह देखी, रीवा की प्रिया मुस्कान से भी डेंजर