मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में दो महीने का वक्त बचा है। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के बेटे राजनीतिक मैदान में कूद गए हैं। तो कुछ अपने बेटे को टिकट दिलाने की जुगत में हैं।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपना फ्यूचर प्लान बताया है कि वह लाइफ में क्या करना चाहते हैं।
सिंधिया के 27 वर्षीय बेटे महाआर्यमन ने सबसे पहले तो राजनीति में कदम रखने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल उनका राजनीति में आने की कोई प्लान नहीं है।
महाआर्यमन ने कहा कि वह राजनीति में जाने से की बजाए वह एक क्रिकेट लीग शुरू करना चाहते हैं। जिसकी वह प्लानिंग भी कर रहे हैं।
महाआर्यन ने कहा कि यह सही है कि राजनीति के माध्याम से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। यह एक अच्छा माध्यम है। लेकिन उनकी राजनीति में फिलहाल जाने की कोई योजना नहीं है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि लोग चाहते हैं कि आपके पिता एमपी के सीएम बने। तो उन्होंने कहा-उम्मीद रखन अच्छी बात है, लेकिन इस बारे में अभी मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं।