Ladli Behna Scheme: लाड़ली बहनों को मई में 1250 रुपए की अगली किस्त मिलने वाली है, लेकिन तारीख को लेकर सस्पेंस बना है। सरकार कभी भी नई तारीख का ऐलान कर सकती है।
लाखों महिलाओं को राहत देने वाली लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त मई में आने वाली है। लेकिन इस बार किस्त की तारीख को लेकर बड़ा बदलाव सामने आ सकता है।
हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर होते हैं। लेकिन अप्रैल में किस्त देरी से आई थी, जिससे अब मई की तारीख पर भी संशय है।
सूत्रों की मानें तो मई की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन आ सकती है। सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
24वीं किस्त की तारीख में बदलाव की वजह मई महीने में चल रहे चुनाव और सरकारी प्रक्रियाओं में हो रही देरी मानी जा रही है।
एमपी सरकार की इस योजना के तहत अब तक 23 किस्तें दी जा चुकी हैं। हर बार करोड़ों रुपए सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।
इस योजना की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, पहले महिलाओं को 1000 रुपए मिलते थे। अब यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है।
जानकर हैरानी होगी कि अन्य राज्यों में इसी तरह की योजना के तहत महिलाओं को एमपी से ज्यादा रकम दी जा रही है। हरियाणा में ₹2100 और महाराष्ट्र में ₹1500 मिलते हैं।
लाभ पाने के लिए जरूरी है कि महिला की उम्र 21 से ज्यादा हो, वह विवाहित/विधवा/तलाकशुदा हो और उसका परिवार आयकरदाता न हो। 5 एकड़ से कम जमीन वाले ही पात्र हैं।