MP के सिवनी में पत्नियों को वश में करने के लिए पतियों ने हैरान करने वाला तरीका अपनाया। तांत्रिक के कहने पर मरी बाघिन के पंजे-दांत काटे। अंधविश्वास की हैरान कर देने वाली घटना।
Image credits: FREEPIK
Hindi
बाघिन के पंजे-दांत काटे
MP में पतियों ने बीवियों को कंट्रोल करने तांत्रिक के कहने पर मरी बाघिन के पंजे-दांत काटे, अब खुद पहुंचे सलाखों के पीछे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पेंच टाइगर रिजर्व में मरी मिली थी बाघिन
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में मरी बाघिन की लाश मिली, जांच में सामने आया – पंजे काटे, दांत निकाले, खाल भी उधड़ी थी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जांच में सामने आया कि मौत स्वाभाविक थी, लेकिन शव से छेड़छाड़ कर कुछ लोग बाघिन के अंग निकाल चुके थे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा
मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिन्होंने जंगल से खाल, दांत और पंजे निकालने की बात कबूली।
Image credits: Social Media
Hindi
तांत्रिक के कहने पर उठाया खौफनाक कदम
आरोपियों ने बताया – एक तांत्रिक ने कहा था, बाघिन के अंगों से तंत्र क्रिया कर पत्नी को वश में किया जा सकता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
तांत्रिक ने मांगी थी बाघिन की खाल
तांत्रिक ने मांगी थी खाल, आरोपी दोबारा जंगल गए और वहीं पकड़े गए। तांत्रिक के लालच में फंसे और फंस गए कानून में।
Image credits: FREEPIK
Hindi
अंधविश्वास की अनोखी घटना सुन पुलिस भी हैरान
MP में अंधविश्वास की ये घटना बताती है कि शिक्षा की कमी और अंध विश्वास कैसे इंसान को अपराध की राह पर ले जाता है।