मध्यप्रदेश में हाड़-मांस कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। बारिश-सर्द हवाओं और घने कोहरे की वजह से लोग घरों में बैठे हैं। लेकिन इसी बीच सीएम मोहन यादव का अलग अंदाज देखने को मिला।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार रात को अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचे। सीएम घर जाने के पहले कड़कड़ाती ठंड में उज्जैन की गलियों में निकल पड़े।
जब सीएम को आधी रात को इतनी ठंड में देखा तो लोग हैरान थे। दरअसल मुख्यमंत्री फुटपाथों पर सो रहे गरीबों को कंबल बांटने के लिए निकले थे।
मुख्यमंत्री यादव ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से लेकर बाबा महाकाल के मंदिर के सामने सड़क पर बैठे गरीबों को कंबल बांटे।
रात को सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ठंड बहुत ज्यादा है, ऐसे में में नहीं चाहता कि कोई गरीब बिना कंबल और गरम कपड़ों के रहे। इसलिए अभी गर्म वस्त्र बांट रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चाहे फिर कलेक्टर-एसपी को हटाने का मामला हो, या फिर तलवारी स्टंटबाजी हो।