31 से न्यू ईयर तक: इन शहरों में लग्जरी पार्टी, सिर्फ इतनी एंट्री फीस
Hindi

31 से न्यू ईयर तक: इन शहरों में लग्जरी पार्टी, सिर्फ इतनी एंट्री फीस

जयपुर में नए साल का जश्न
Hindi

जयपुर में नए साल का जश्न

जयपुर में भी आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं। यहां होटल और क्लब में 1 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का न्यू ईयर नाइट पैकेज है। यहां पंजाबी सिंगर हार्डी संधू लाइव शो करेंगे।

Image credits: social media
गुरूग्राम में लग्जरी पार्टी
Hindi

गुरूग्राम में लग्जरी पार्टी

गुरूग्राम क्राउन प्लाजा में भी भव्य पार्टी रखी गई है। जो 31 दिसंबर को रात 8:30 बजे शुरू होगी। जिसमें पंजाबी सिंगर गुरदास मान परफॉर्म करेंगे। इसकी एंट्री फीस 6 हजार रुपए रखी है।

Image credits: social media
ग्रेटर नोएडा में डीजे पार्टी
Hindi

ग्रेटर नोएडा में डीजे पार्टी

ग्रेटर नोएडा के गौर सरोवर पोर्टिको में भी नए साल का जश्न रखा गया है। एंट्री टिकट 12,000 रुपए है। जिसमें अनलिमिटेड खाना और ड्रिंक्स दिया जाएगा। फेमस डीजे-आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई की सबसे बड़ी रूफटॉप पार्टी

मुंबई की सबसे बड़ी छत पर पार्टी में भी आप शामिल हो सकते हैं, जो कि मोस्टली ग्रिल्स, द ऑर्किड होटल मुंबई में रखी गई है। एनवाईई पार्टी में कई सितारे भी शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल में न्यू ईयर पार्टी

भोपाल के कई होटल और क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन रखा गया है। केरवा डैम के पास हाउस नंबर. 230 में भी न्यू ईयर जश्न होगा। यहां पर 5000 रुपए एंट्री फीस एक कपल के लिए है

Image credits: social media
Hindi

द फर्न रेजीडेंसी में अनलिमिटेड ड्रिंक एंजॉय

भोपाल के द फर्न रेजीडेंसी में भी अनलिमिटेड बुफे और ड्रिंक एंजॉय कर सकते हैं। फीस 3 हजार रुपए हैं। वहीं यहां के रेडिसन होटल में भी लग्जरी पार्टी है। जिसकी एंट्री फीस 8 हजार रुपए है।

Image credits: social media

MP में कौन मंत्री सबसे ज्यादा पावरफुल, कैलाश-प्रहलाद को नहीं मिला ग्रह

नए साल में महाकाल दर्शन, जानिए कहां पार्किंग, कौन से रास्ते रहेंगे बंद

30 दिसंबर से एमपी में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ गिरेंगे ओले

गुना का खौफनाक दृश्य: शवों को उठाने में गिर रहे अंग, पलभर में 13 मौतें