मध्यप्रदेश में 30 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। ऐसे में कहीं बारिश तो कहीं ओले गिरने की चेतावनी दी जा रही है।
फिलहाल मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कोहरा छाया रहता है। देर रात से कोहरे के कारण विजीबिलिटी जीरो हो जाती है। कहीं कहीं सुबह देर तक कोहरा छाया रहता है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में कोहरा अधिक छा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार एमपी में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि होगी, क्योंकि 30 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा।
मौसम विभाग ने एमपी के ग्वालियर चंबल संभाग सहित सागर, भोपाल, रीवा इंदौर नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
एमपी में मौसम बदलने के कारण अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ कहीं कहीं ओले भी गिरने की संभावना है।
पिछले दो तीन दिन से एमपी के रीवा, उमरिया, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, मंडला में टेंप्रेचर 10 डिग्री से कम तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है। गर्म कपड़े पहनकर रहें, बगैर काम से बाहर नहीं जाएं, बारिश और ओलावृष्टि के दौरान घर में रहें।