नए साल पर 10 लाख से अधिक लोगों के उज्जैन आने की संभावना है। ऐसे में यातायात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
नए साल में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आएंगे। इस कारण पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गया है।
मक्सी देवास और इंदौर की तरफ से आनेवाले वाहनों की पार्किंग कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला और नृर्सिंह घाट की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
वाहनों की पार्किंग हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन, इम्पीरियल होटल के पीछे भी बनाई गई है। यहां भी चार पहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे।
बड़नगर की तरफ से उज्जैन आनेवाले वाहनों को मोहनपुरा ब्रिज के नीचे और भेरूपुरा तिराहे के पास पार्किंग किया जा सकेगा।
नागदा की तरफ से उज्जैन आनेवाले वाहनों की पार्किंग साडू माता की बावड़ी के पास होगी। वहां जगह नहीं होने पर तेली समाज मैदान में भी वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
आगर की तरफ से आनेवाले वाहनों को सदावल मार्ग पर स्थित राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।
सभी पार्किंग फुल होने के बाद दो इमरजेंसी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। ये प्रशांतिधाम चौराहे के पास और शनि मंदिर मैदान में होगी।
हरिफाटक टी से महाकाल घाटी सर्कल, हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की तरफ, शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
शकंराचार्य चौराहे से दानीगेट, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट, दौलतगंज से लोहे का पुल इन रास्तों पर भी 31 दिसंबर शाम 4 बजे से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।