Hindi

नए साल में महाकाल दर्शन, जानिए कहां पार्किंग, कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Hindi

10 लाख लोग आएंगे उज्जैन

नए साल पर 10 लाख से अधिक लोगों के उज्जैन आने की संभावना है। ऐसे में यातायात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

Image credits: social media
Hindi

महाकाल दर्शन करने उमड़ेंगे श्रद्धालु

नए साल में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आएंगे। इस कारण पुलिस और प्रशासन ए​क्टिव हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

यहां करें वाहन पार्किंग

मक्सी देवास और इंदौर की तरफ से आनेवाले वाहनों की पार्किंग कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला और नृर्सिंह घाट की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

यहां भी पार्किंग

वाहनों की पार्किंग हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन, इम्पीरियल होटल के पीछे भी बनाई गई है। यहां भी चार पहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

बड़नगर वाले वाहनों की पार्किंग

बड़नगर की तरफ से उज्जैन आनेवाले वाहनों को मोहनपुरा ब्रिज के नीचे और भेरूपुरा तिराहे के पास पार्किंग किया जा सकेगा।

Image credits: social media
Hindi

नागदा के वाहनों की पार्किंग

नागदा की तरफ से उज्जैन आनेवाले वाहनों की पार्किंग साडू माता की बावड़ी के पास होगी। वहां जगह नहीं होने पर तेली समाज मैदान में भी वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

आगर से आनेवाले वाहन

आगर की तरफ से आनेवाले वाहनों को सदावल मार्ग पर स्थित राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

इमरजेंसी पार्किंग

सभी पार्किंग फुल होने के बाद दो इमरजेंसी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। ये प्रशांतिधाम चौराहे के पास और शनि मंदिर मैदान में होगी।

Image credits: social media
Hindi

इन रास्तों पर नहीं जाएंगे वाहन

हरिफाटक टी से महाकाल घाटी सर्कल, हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की तरफ, शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

वाहनों पर यहां भी प्रतिबंध

शकंराचार्य चौराहे से दानीगेट, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट, दौलतगंज से लोहे का पुल इन रास्तों पर भी 31 दिसंबर शाम 4 बजे से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

Image Credits: social media