Madhya Pradesh
बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी है जो इंदौर-1 सीट से पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने मोदी सरकार में कृषि मंत्री और ग्वालियर चंबल में मजबूत पकड़ रखने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को भी मैदान में उतारा है। वह इस बार
मुरैना के दमिनी सीट से चुनावी मैदान में हैं।
कई बार केंद्रीय मंत्री नेता रहने वाले और आदिवासी वोट बैंक में मजबूत पकड़ रखने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। वह मंडला से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भीजेपी ने नरसिंहपुर से टिकट दिया है। यहां से पहले उनके भाई जालम सिंह पटेल विधायक हैं।उनकी गिनती अमित शाह और पीएम मोदी के करीबीयों में होती है।
सीधी जिले से बीजेपी सांसद रीति पाठक को भी विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। उन्हें सीधी शहर से उम्मीदवार बनाया है। उनकी गिनती खूबसूरत सांसदों में होती है।
महाकौशल में बीजेपी की पकड़ रखने वाले जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से टिकट दिया है।
बीजेपी की इस लिस्ट में नर्मदापुरम से सांसद उदय प्रताप सिंह का नाम भी शामिल हैं। वह गाडरवारा से विधानसभा चुनाव लडेंगे। इससे पहले वो कांग्रेस में रह चुके हैं।
सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें सतना सीट से प्रत्याशी बनाया है।गणेश सिंह को ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है।