भारत सरकार ने 11 जनवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया। जिसमें क्लीन सिटी इंदौर ने सातवीं बार पहले स्थान का खिताब जीता है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गुजरात के सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान दिया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की लिस्ट में महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आया है।
वहीं साफ सुथरे शहरों में आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम को भी साफ शहर बताया है। जिसे इस लिस्ट में चौथे स्थान दिया है।
इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी यानि भोपाल को भी साफ सिटी में रखते हुए इस बार पांचवां पर नंबर दिया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड शहर पहली क्लीन सिटी बनी है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इस बार छत्तसीगढ़ ने भी बाजी मारी है। राज्य के पाटन को एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में दूसरा स्थान दिया है।
स्वच्छ सर्वे के रिजल्ट में छोटे शहरो में महाराष्ट्र का लोनावाला को इस बार तीसरे स्थान दिया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला । वहीं गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा।