Hindi

ये हैं देश के 7 सबसे स्वच्छ शहर, देखकर कहेंगे यह भारत है या विदेश

Hindi

इंदौर का सातवीं बार पहला स्थान

भारत सरकार ने 11 जनवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया। जिसमें क्लीन सिटी इंदौर ने सातवीं बार पहले स्थान का खिताब जीता है।

Image credits: social media
Hindi

सूरत ने भी मारी बाजी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गुजरात के सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नवी मुंबई तीसरे नंबर की क्लीन सिटी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की लिस्ट में महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आया है।

Image credits: social media
Hindi

विशाखापट्‌टनम का चौथा नबर

वहीं साफ सुथरे शहरों में आंध्र प्रदेश का विशाखापट्‌टनम को भी साफ शहर बताया है। जिसे इस लिस्ट में चौथे स्थान दिया है।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल पांचवें नंबर की क्लीन सिटी

इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी यानि भोपाल को भी साफ सिटी में रखते हुए इस बार पांचवां पर नंबर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

एक लाख से कम आबादी वाले साफ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड शहर पहली क्लीन सिटी बनी है।

Image credits: social media
Hindi

छत्तसीगढ़ का पाटन भी क्लीन सिटी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इस बार छत्तसीगढ़ ने भी बाजी मारी है। राज्य के पाटन को एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में दूसरा स्थान दिया है।

Image credits: google
Hindi

महाराष्ट्र का लोनावाला

स्वच्छ सर्वे के रिजल्ट में छोटे शहरो में महाराष्ट्र का लोनावाला को इस बार तीसरे स्थान दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहर?

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला । वहीं गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा।

Image credits: google

आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर निकले CM मोहन यादव, मिली लाखों दुआ

कौन हैं कलेक्टर कान्याल, ड्राइवर से बोले एक शब्द और CM ने हटा दिया

31 से न्यू ईयर तक: इन शहरों में लग्जरी पार्टी, सिर्फ इतनी एंट्री फीस

MP में कौन मंत्री सबसे ज्यादा पावरफुल, कैलाश-प्रहलाद को नहीं मिला ग्रह