Hindi

फडणवीस सरकार में भाई-बहन साथ बने मंत्री, एक-दूसरे के खिलाफ लड़े चुनाव

Hindi

देवेंद्र फड़नवीस की टीम तैयार

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फड़नवीस ने अपने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया। जिसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। इस सरकार में दो भाई-बहन हैं जो मंत्री बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाई-बहन दोनों बने मंत्री

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई धनंजय मंडे की, जिन्होंने रविवार को एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। दोनों महाराष्ट्र सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

कभी थे दोनों थे घोर विरोधी

बता दें कि धनंजय और पंकडा एक-दूसरे के घोर विरोधी रहे हैं। कई बार दोनों के गिले-सिकवे सामने आ चुके हैं। वह कभी साथ नजर नहीं आए। लेकिन अब एक ही सरकार में मंत्री बन गए।

Image credits: social media
Hindi

पंकजा और धनंजय दोनों महायुति का हिस्सा

पंकजा और धनंजय दोनों अब महायुति का हिस्सा हैं। पकंजा जहां बीजेपी की सीनियर नेता हैं तो वहीं धनंजय एनसीपी के कद्दावर लीडर हैं। लगता है कि अब भाई-बहन के रिश्ते बेहतर होने लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक-दूसरे के खिलाफ लड़ चुके चुनाव

2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान परली सीट पर धनंजय और पंकजा के बीच मुकाबला हो चुका है। जिसमें एक बार भाई ने चुनाव जीता तो दूसरी बार बहन जीतीं।

Image credits: social media
Hindi

एक चुनाव लड़ा-दूसरा नहीं

49 साल के धनंजय मुंडे परली विधानसभा से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के राजासाहेब देशमुख को चुनाव हराया। वहीं पकंजा ने चुनाव नहीं लड़ा वो विधान परिषद की सदस्य हैं।

Image credits: social media

पिता राजनेता, पति IPS: कौन है फडणवीस की ये मंत्री, जिस पर हैं 12 केस?

कांग्रेस के गढ़ को BJP का अभेद्य किला बनाने वाली इस MLA को मिला तोहफा

फडणवीस की ये मंत्री करोड़ों की मालकिन,पास है 450g सोना और 4 किलो चांदी

फडणवीस कैबिनेट की ये हैं सबसे युवा महिला मंत्री, जानें इनके बारे में..