Hindi

शौक पूरा करने के लिए इस अफसर ने छोड़ दी 2 लाख की सैलरी वाली सरकारी जॉब

Hindi

जयपुर के आबकारी अधिकारी थे अंकित अवस्थी

जयपुर के आबकारी अधिकारी अंकित अवस्थी ने सरकारी नौकरी छोड़कर अपने शिक्षण के शौक को चुना। पढ़ें उनकी मोटिवेशनल स्टोरी और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण के बारे में।

Image credits: Instagram
Hindi

2 लाख रुपए महीने थी तनख्वाह

सरकारी नौकरी लगने के लिए युवा सालों गुजार देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो गर्वनमेंट अफसर बनने के बाद भी अपने शौक के लिए रिजाइन कर देते हैं। नौकरी भी करीब 2 लाख रुपए महीना की।

Image credits: Instagram
Hindi

शिक्षण के शौक को पूरा करने के लिए कर दिया रिजाइन

ऐसे ही एक अफसर है अंकित अवस्थी, जो जयपुर शहर में आबकारी अधिकारी के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी, लेकिन अपने पढ़ाने के शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को रिजाइन कर दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

शिक्षण के शौक को पैशन मानते हैं अंकित अवस्थी

अंकित ने 2011 से शिक्षण कार्य शुरू किया और इस क्षेत्र को अपना पैशन माना। अंकित ने IIT कानपुर से एमटेक और राजस्थान यूनिवर्सिटी से Msc गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गरीब बच्चों को सस्ते दाम पर अच्छी शिक्षा देने का है संकल्प

'शिक्षक भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता' अंकित ने इसी विचार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। उनकी ये सोच गांव-देहात के गरीब बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने की प्रेरणा देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

5 करोड़ के पैकेज की भी नौकरी छोड़ दी

उन्होंने बताया कि उन्होंने एक शिक्षण संस्थान से 5 करोड़ के पैकेज की नौकरी छोड़ दी है, ताकि वह शिक्षा को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकें।

Image credits: Instagram
Hindi

RAS एग्जाम में हासिल की थी 235वीं रैंक

RAS एग्जाम में 235वीं रैंक हासिल करने वाले अंकित का फोकस हमेशा शिक्षण पर रहा। उन्होंने नौकरी इसलिए की ताकि छात्रों के मन में ये सवाल न उठे कि मैंने खुद नौकरी क्यों नहीं की।

Image credits: Instagram
Hindi

सस्ती शिक्षा मुहैया कराने की रहेगी कोशिश

अब मैने नौकरी की है और उससे रिजाइन कर दिया। अंकित की योजना अब शिक्षा को सस्ते दरों पर प्रदान करना है, ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

यूट्यूब चैनल पर हैं 4.34 मिलियन सब्सक्राइबर

उनका यूट्यूब चैनल भी बेहद लोकप्रिय है, जिसमें 4.34 मिलियन सब्सक्राइबर और X पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनके वीडियो में लाखों के व्यूज आते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

PM मोदी के लक्षद्वीप में डुबकी पर बना वीडियो हुआ था पापुलर

PM मोदी के लक्षद्वीप में डुबकी लगाने के बाद का यूट्यूब पर उनका वीडियो 'ये मालदीप को डुबोने की डुबकी है' और नीट एग्जाम के मुद्दे पर बना वीडियो खूब चर्चा में रहा।

Image Credits: Instagram