जिस होटल में ठहरने वाले थे धीरेंद्र शास्त्री, वो सीज...दरबार भी कैंसिल
Rajasthan May 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम कैंसिल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कालवाड़ रोड पर आज और कल 31 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन अंतिम वक्त पर अब यह कार्यक्रम कैंसिल हो चुका है।
Image credits: social media
Hindi
1 महीने से तैयारी चल रही थी..लेकिन
धीरेंद्र शास्त्री की टीम के द्वारा गर्मी के कारण इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है। अब तक आगामी तारीख भी जारी नहीं की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर 1 महीने से तैयारी चल रही थी।
Image credits: social media
Hindi
बाबा के ठहरने वाली होटल भी सीज
अंत में मौसम के चलते यह कार्यक्रम कैंसिल हुआ। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजधानी जयपुर में जिस होटल में रुकने का कार्यक्रम था। उस होटल को भी सीज कर दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
इस वजह से होटल हुई सीज
होटल सीज के मामले में जेडीए ने कहा है कि मैरिज गार्डन के पास संचालित हो रहे इस होटल की अनुमति नहीं ली गई। होटल मालिक का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर यह कार्रवाई की गई।
Image credits: social media
Hindi
होटल सीज के पीछे एक विधायक
आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से एक विधायक का कई सालों पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाद हुआ था। ऐसे में होटल मालिक का कहना है कि उसी को लेकर यह सब कार्रवाई हुई।
Image credits: social media
Hindi
बाबा बागेश्वर का आयोजन कैंसल ठीक
अब होटल सीज होने का असली सच और वजह क्या है, इसका तो जांच होने के बाद ही पता लगेगा। लेकिन भीषण गर्मी में दरबार कैसिंल होना एक तरह से अच्छी बात है। क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है।