राजस्थान की राजधानी जयपुर में कालवाड़ रोड पर आज और कल 31 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन अंतिम वक्त पर अब यह कार्यक्रम कैंसिल हो चुका है।
धीरेंद्र शास्त्री की टीम के द्वारा गर्मी के कारण इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है। अब तक आगामी तारीख भी जारी नहीं की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर 1 महीने से तैयारी चल रही थी।
अंत में मौसम के चलते यह कार्यक्रम कैंसिल हुआ। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजधानी जयपुर में जिस होटल में रुकने का कार्यक्रम था। उस होटल को भी सीज कर दिया गया है।
होटल सीज के मामले में जेडीए ने कहा है कि मैरिज गार्डन के पास संचालित हो रहे इस होटल की अनुमति नहीं ली गई। होटल मालिक का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर यह कार्रवाई की गई।
आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से एक विधायक का कई सालों पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाद हुआ था। ऐसे में होटल मालिक का कहना है कि उसी को लेकर यह सब कार्रवाई हुई।
अब होटल सीज होने का असली सच और वजह क्या है, इसका तो जांच होने के बाद ही पता लगेगा। लेकिन भीषण गर्मी में दरबार कैसिंल होना एक तरह से अच्छी बात है। क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है।