इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। माता के मंदिरों में भीड़ लगी हुई है। राजस्थान के उदयपुर में स्थित इंडाना माता के मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
राजस्थान में यह ऐसी शक्तिपीठ है जहां मां दुर्गा के द्वारा अग्नि स्नान किया जाता है। यह मंदिर उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मेवाड़ा की प्रमुख शक्तिपीठ मानी जाती है।
मंदिर में जब मां अग्निस्नान करती है तो अचानक आग लगना शुरू होती है। करीब 15 से 20 फीट तक ऊंची आग की लपटें दिखाई देने लगती है। मंदिर देखते ही देखते भट्टी की तरह गर्म हो जाता है।
हालांकि साल में ऐसा एक से दो बार ही होता है। लेकिन किसी को भी पता नहीं कि आखिर ऐसा होगा किस दिन।
जब भी मां अग्नि स्नान करती है तो इस बात की खबर मिलते ही हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। इससे पहले चैत्र महीने में आने वाली नवरात्रि में ऐसा हुआ था।
मंदिर से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि यहां आने से लकवे की बीमारी का इलाज भी हो जाता है।