Hindi

माता का ऐसा चमत्कारिक मंदिर: देवी मां आग से करतीं स्नान, क्या है रहस्य

Hindi

इंडाना माता करती हर मनोकामना पूरी

इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। माता के मंदिरों में भीड़ लगी हुई है। राजस्थान के उदयपुर में स्थित इंडाना माता के मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

यह मदिर प्रमुख शक्तिपीठ में से एक

राजस्थान में यह ऐसी शक्तिपीठ है जहां मां दुर्गा के द्वारा अग्नि स्नान किया जाता है। यह मंदिर उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मेवाड़ा की प्रमुख शक्तिपीठ मानी जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

15 से 20 फीट तक पहुंचती आग की लपटें

मंदिर में जब मां अग्निस्नान करती है तो अचानक आग लगना शुरू होती है। करीब 15 से 20 फीट तक ऊंची आग की लपटें दिखाई देने लगती है। मंदिर देखते ही देखते भट्टी की तरह गर्म हो जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

ऐसा किसी मंदिर में नहीं होता

हालांकि साल में ऐसा एक से दो बार ही होता है। लेकिन किसी को भी पता नहीं कि आखिर ऐसा होगा किस दिन।

Image credits: Our own
Hindi

आग देखते ही लग जाती है भीड़

जब भी मां अग्नि स्नान करती है तो इस बात की खबर मिलते ही हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। इससे पहले चैत्र महीने में आने वाली नवरात्रि में ऐसा हुआ था।

Image credits: Our own
Hindi

लकवे की बीमारी हो जाती दूर

मंदिर से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि यहां आने से लकवे की बीमारी का इलाज भी हो जाता है।

Image credits: Our own

झील पर देश का पहला डबल डेकर क्रूज...यहां करें सिर्फ ₹ 300 में पार्टी

शौक पूरा करने के लिए इस अफसर ने छोड़ दी 2 लाख की सैलरी वाली सरकारी जॉब

राजस्थान के अनोखे मंदिर: जिनकी शक्तियों के आगे पाक सेना भी नतमस्तक

देश में शिव-पार्वती की ऐसी आराधना और कहीं नहीं...38 दिन तक सब कुछ बैन