माता का ऐसा चमत्कारिक मंदिर: देवी मां आग से करतीं स्नान, क्या है रहस्य
Rajasthan Oct 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
इंडाना माता करती हर मनोकामना पूरी
इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। माता के मंदिरों में भीड़ लगी हुई है। राजस्थान के उदयपुर में स्थित इंडाना माता के मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
यह मदिर प्रमुख शक्तिपीठ में से एक
राजस्थान में यह ऐसी शक्तिपीठ है जहां मां दुर्गा के द्वारा अग्नि स्नान किया जाता है। यह मंदिर उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मेवाड़ा की प्रमुख शक्तिपीठ मानी जाती है।
Image credits: Our own
Hindi
15 से 20 फीट तक पहुंचती आग की लपटें
मंदिर में जब मां अग्निस्नान करती है तो अचानक आग लगना शुरू होती है। करीब 15 से 20 फीट तक ऊंची आग की लपटें दिखाई देने लगती है। मंदिर देखते ही देखते भट्टी की तरह गर्म हो जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
ऐसा किसी मंदिर में नहीं होता
हालांकि साल में ऐसा एक से दो बार ही होता है। लेकिन किसी को भी पता नहीं कि आखिर ऐसा होगा किस दिन।
Image credits: Our own
Hindi
आग देखते ही लग जाती है भीड़
जब भी मां अग्नि स्नान करती है तो इस बात की खबर मिलते ही हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। इससे पहले चैत्र महीने में आने वाली नवरात्रि में ऐसा हुआ था।
Image credits: Our own
Hindi
लकवे की बीमारी हो जाती दूर
मंदिर से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि यहां आने से लकवे की बीमारी का इलाज भी हो जाता है।