राजस्थान हाईकोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी और इसका राजनीतिक महत्व।
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के नाम को कौन नहीं जानता। भले ही 7 साल पहले इसका एनकाउंटर कर दिया गया लेकिन आज भी इसकी गैंग के लोग राजस्थान के बड़ी-बड़ी घटनाओं में सामने आते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा आनंदपाल की निशानेबाज बेटी योगिता सिंह उर्फ यज्ञजीत सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही याचिका पर आए खर्च का भुगतान भी किया जाए।
याचिकाकर्ता ने बताया था कि योगिता एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय निशानेबाज है। जिसने 13 दिसंबर 2021 को हथियार के लिए आवेदन किया। आवेदन में उसने खुद को स्पोर्ट्स पर्सन होना बताया।
राज्य सरकार ने परिवार की क्रिमिनल हिस्ट्री के चलते आवेदन को ही खारिज कर दिया था। मामले में अधिवक्ता विजय का कहना है कि हाईकोर्ट ने योगिता को लाइसेंस जारी करने का आदेश दे दिया है।
हाईकोर्ट ने आदेश में कहा कि परिवार की क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर एक प्रतिभावान खिलाड़ी का अधिकार उससे नहीं छीना जा सकता। योगिता को 10 दिन के भीतर लाइसेंस जारी किए जाए।
आपको बता दें किस साल 2022 में राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में भी आनंदपाल परिवार का ही नाम सामने आया था।
आनंदपाल की बेटी चीनू जो वर्तमान में विदेश में रह रही है, उसने ही अपने पिता के पुराने साथियों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों के साथ मिलकर दुबई में ठेहट का मर्डर प्लान किया था।
फिर 3 दिसंबर 2022 को सीकर में को ठेहट को गोलियों से भून दिया गया। वहीं योगिता सिंह जिसे राजस्थान में योगिता सिंह सांवराद के नाम से जाना जाता है, वो हमेशा से ही अपराध से दूर रही है।
योगिता को ज्यादातर सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए ही देखा जाता है। योगिता की छवि पिता और परिवार की छवि से एकदम उलट है।