Hindi

गैंगस्टर आनंदपाल की ये बेटी अब लेकर चलेगी हथियार, जानें क्यों?

Hindi

राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी और इसका राजनीतिक महत्व।

Image credits: Social Media
Hindi

7 साल पहले हो चुका है एनकाउंटर

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के नाम को कौन नहीं जानता। भले ही 7 साल पहले इसका एनकाउंटर कर दिया गया लेकिन आज भी इसकी गैंग के लोग राजस्थान के बड़ी-बड़ी घटनाओं में सामने आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या करती है योगिता सिंह?

राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा आनंदपाल की निशानेबाज बेटी योगिता सिंह उर्फ यज्ञजीत सिंह को शस्त्र लाइसेंस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही याचिका पर आए खर्च का भुगतान भी किया जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

योगिता सिंह ने लाईसेंस के लिए क्यों किया आवेदन?

याचिकाकर्ता ने बताया था कि योगिता एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय निशानेबाज है। जिसने 13 दिसंबर 2021 को हथियार के लिए आवेदन किया। आवेदन में उसने खुद को स्पोर्ट्स पर्सन होना बताया।

Image credits: Social Media
Hindi

स्टेट गर्वनमेंट ने खारिज कर दिया था योगिता का आवेदन

राज्य सरकार ने परिवार की क्रिमिनल हिस्ट्री के चलते आवेदन को ही खारिज कर दिया था। मामले में अधिवक्ता विजय का कहना है कि हाईकोर्ट ने योगिता को लाइसेंस जारी करने का आदेश दे दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाईकोर्ट ने किस आधार पर दिया लाईसेंस जारी करने का आदेश

हाईकोर्ट ने आदेश में कहा कि परिवार की क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर एक प्रतिभावान खिलाड़ी का अधिकार उससे नहीं छीना जा सकता। योगिता को 10 दिन के भीतर लाइसेंस जारी किए जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

गैंग के लोग अभी भी हैं एक्टिव

आपको बता दें किस साल 2022 में राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में भी आनंदपाल परिवार का ही नाम सामने आया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आनंदपाल की बेटी विदेश से कर रही है गैंग को ऑपरेट

आनंदपाल की बेटी चीनू जो वर्तमान में विदेश में रह रही है, उसने ही अपने पिता के पुराने साथियों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों के साथ मिलकर दुबई में ठेहट का मर्डर प्लान किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

योगिता की क्या है स्थिति?

फिर 3 दिसंबर 2022 को सीकर में को ठेहट को गोलियों से भून दिया गया। वहीं योगिता सिंह जिसे राजस्थान में योगिता सिंह सांवराद के नाम से जाना जाता है, वो हमेशा से ही अपराध से दूर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

योगिता की छवि परिवार से अलग

योगिता को ज्यादातर सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए ही देखा जाता है। योगिता की छवि पिता और परिवार की छवि से एकदम उलट है।

Image Credits: Social Media