राजस्थान में इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पीछे पुलिस लगी हुई है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़े लोगों को पकड़ रही है।
इस बीच राजस्थान की महिला आईपीएस अमृता दुहन का नाम भी काफी चर्चा में है। इन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस को फॉलो करने वाले दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अमृता राजस्थान के जोधपुर में डीसीपी ईस्ट पद पर तैनात है। जोधपुर में बीते दिनों लॉरेंस गैंग से जुड़े कई बदमाशों ने जनप्रतिनिधियों को धमकाया था।
इसके बाद से ही लगातार पुलिस ने अभियान शुरू किया। पुलिस ने सबसे पहले ऐसे लोगों को आईडेंटिफाई किया जो लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो कर रहे हैं।
इसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया। अमृता मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।
पुलिस अफसर अमृता दुहान इससे पहले बीपीएस मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी कर रही थीं। अब अमृता दुहान को दबंग अधिकारी के रूप में जाना जाता है।