कौन है यह IPS जो IAS दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गया, दो बार की शादी
Rajasthan Feb 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
IAS दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ले गया IPS दूल्हा
राजस्थान में दुल्हन की विदाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। जो आईएएस अपराजिता की हैं। दूल्हा आईपीएस देवेंद्र कुमार दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आए हैं।
Image credits: social media
Hindi
IAS दुल्हन को देखने पहुंचे हाजरों लोग
हेलीकॉप्टर से आई आईएएस दुल्हन को देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे थे। स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीत गाए गए। इतना ही नहीं ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम रखा गया था।
Image credits: social media
Hindi
पहले बिना बैंड-बाजे की थी शादी
दोनों ने इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में शादी की थी। वह शादी भी बेहद चर्चा में रही थी क्योंकि दोनों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में बिना किसी बैंड बाजे और बिना किसी जश्न के साथ शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
आंध्र प्रदेश में कलेक्टर हैं अपराजिता
अपराजिता मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर इलाके की रहने वाली हैं। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की ज्वाइंट कलेक्टर है। उनके पति आईपीएस देवेंद्र वर्तमान में ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहले MBBS फिर UPSC क्लियर
अपराजिता ने यूपीएससी परीक्षा से पहले एमबीबीएस किया और फिर साल 2018 में यूपीएससी एग्जाम में 82 वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला।
Image credits: social media
Hindi
देवेंद्र कुमार UP कैडर के ऑफिसर
वहीं अपराजिता के पति देवेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के ऑफिसर हैं। जो फिलहाल हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
दुल्हन अपराजिता के पिता हैं डॉक्टर
दोनों की शादी भरतपुर की होटल में संपन्न हुई और उसके बाद आज कॉलेज ग्राउंड से दूल्हा-दुल्हन हेलीकाप्टर से रवाना हुए। दुल्हन अपराजिता के पिता अमर सिंह पेशे से एक डॉक्टर हैं।