Hindi

कौन है खाटूश्याम की भक्त रशियन लड़की? जो बोलती है फर्राटेदार हिंदी...

Hindi

रशियन लड़की का खाटू श्याम मंदिर का ब्लॉग वायरल

रशियन लड़की कोको का खाटू श्याम मंदिर का ब्लॉग वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदी बोलने वाली कोको ने खाटू दर्शन का अनुभव शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीकर के खाटू में घूमते हुए नजर आ रही रशियन लड़की

इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक रशियन लड़की सीकर के खाटू में घूमते हुए नजर आ रही है।

Image credits: Our own
Hindi

दुकानदारों से कर रही हिंदी में बात

वो खाटू मंदिर से पहले लगी प्रसाद की दुकानें भी अपने वीडियो में दिखाती है। लड़की का नाम कोको है। जो वीडियो में हिंदी बोलते हुए नजर आती है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर घूमने गई तब चला बाबा खाटू श्याम का पता

कोको बताती है कि वह एक बार जयपुर घूमने के लिए आई तो किसी ने उसे खाटू के बारे में बताया। इसके बाद उसने खाटू दर्शन करने का प्लान बनाया और यहां पहुंचकर एक ब्लॉग बनाया।

Image credits: Our own
Hindi

कोको ने बाबा से अपना यूट्यूब चैनल के सफलता की मांगी थी मन्नत

कोको ने बाबा से मन्नत मांगी कि मैं अपना यूट्यूब चैनल कोको इन इंडिया बनाऊंगी। देखते ही देखते कोको के उस खाटू वाले वीडियो को करीब 8 लाख लोग देख चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अब तक कोको के वीडियो को कर चुके हैं 7.15 लाख सब्सक्राइबर

कोको कहती है कि बाबा की मेहरबानी है कि लोग उनका वीडियो देख रहे हैं। इनके पेज पर 7 लाख 15 हजार सब्सक्राइबर हो चुके हैं। कोको बताती है कि वह 2020 से पहले इंडिया घूमने के लिए आई थी।

Image credits: Our own
Hindi

नोयडा में रह रही है रशियन गर्ल

तभी से उन्होंने हिंदी बोलना सीखा। नोएडा में रह रही कोको भारत खूब अच्छा लगता है। इससे पहलेो वो तब सुर्खियों में आई थी, जब दिल्ली के सरोजनी मार्केट में उनके साथ छेड़खानी हो गई थी।

Image credits: Our own

एक कंडोम ने खोल दिया 2 मासूमों के मर्डर का राज

गैंगस्टर आनंदपाल की ये बेटी अब लेकर चलेगी हथियार, जानें क्यों?

माता का ऐसा चमत्कारिक मंदिर: देवी मां आग से करतीं स्नान, क्या है रहस्य

झील पर देश का पहला डबल डेकर क्रूज...यहां करें सिर्फ ₹ 300 में पार्टी