Hindi

एक कंडोम ने खोल दिया 2 मासूमों के मर्डर का राज

Hindi

जैसलमेर के डबल मर्डर का शॉकिंग खुलासा

राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक डबल मर्डर का शॉकिंग खुलासा हुआ है। इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा एक इस्तेमाल किए गए कंडोम की वजह से हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रेमी-प्रेमिका हुए गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में एहसान अली और सोनिया बानो को अरेस्ट कर लिया है और दोनो को जेल भेज दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सेक्स में पागल हो चुके थे मौसी और चाचा

एहसान और सोनिया ने अपने ही रिश्तेदार के दो बच्चों हसनेन और आदिल को मारकर लाश को पानी की टंकी में फेंक दिया था। दरअसल बच्चों ने चाचा एहसान और मौसी सोनिया को संबध बनाते देख लिया था।

Image credits: Our own
Hindi

एक कंडोम ने खोला राज

पुलिस ने जांच के दौरान एहसान के घर के नजदीक से एक कंडोम बरामद किया था और उसके बाद पुलिस को एहसान पर शक था।

Image credits: Our own
Hindi

मर्डर के बाद मिला ये सामान

पुलिस ने उसके घर जाकर जबरन जांच की तो वहां पर खून से सना हुआ सरिया, कपड़े और अन्य सामान बरामद हो गया।

Image credits: Our own
Hindi

इसलिए मासूमों को उतारा मौत के घाट

दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, बताया कि पांच साल से दोनो के बीच अवैध संबध थे। बच्चों ने देख लिया था, हमे डर था कि वह किसी को बता देंगे, इसलिए उनको मार दिया।

Image credits: Our own

गैंगस्टर आनंदपाल की ये बेटी अब लेकर चलेगी हथियार, जानें क्यों?

माता का ऐसा चमत्कारिक मंदिर: देवी मां आग से करतीं स्नान, क्या है रहस्य

झील पर देश का पहला डबल डेकर क्रूज...यहां करें सिर्फ ₹ 300 में पार्टी

शौक पूरा करने के लिए इस अफसर ने छोड़ दी 2 लाख की सैलरी वाली सरकारी जॉब