Hindi

क्रिसमस पर इन शहरों में जा रहे हैं तो सावधान, 48 घंटे हैं बड़े खतरनाक

Hindi

कई शहरों में विजिबिलिटी 10 मीटर

उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि कई शहरों में तो विजिबिलिटी 10 मीटर तक आ गई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी भी जारी की हुई है।

Image credits: META AI
Hindi

पहाड़ी से लेकर मैदानी तक ठिठुरन

एक तरफ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। तो वहीं त्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

Image credits: META AI
Hindi

हाईवे और शहर कोहरे में नहीं दिख रहे

मौसम विभाग और राज्य सरकारों ने लोगों को चेतवानी जारी की है कि तेज सर्दी की वजह से कई हाईवे और शहर कोहरे में छिप गए हैं। ऐसे में कोहरा हटने के बाद भी सफर करें।

Image credits: META AI
Hindi

अगले 24 से 48 घंटों तक रहेगा कहर

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों तक देश के बड़े हिस्से में बर्फबारी, बारिश और कोहरे का पूर्वानुमान है। इसलिए क्रिसमस की छुट्टियों में संभलकर जगह का चयन करें।

Image credits: META AI
Hindi

जयपुर से मनाली तक घना कोहरा

खासकर टूरिस्ट स्पॉट वाली सिटी पर ज्यादा ठंडक है, जयपुर हो या दिल्ली या मनाली से कश्मीर तक हर तक कोहरे का कहर है। लोगों को 30 फीट दूर का क्लियर नहीं दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

कश्मीर में हाइवे बंद और फ्लाइट रद्द

कश्मीर में कई रास्ते तो बर्फबारी के कारण बंद किए गए हैं। श्रीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। वहीं रोहतांग दर्रे पर बर्फबाकी चलते कई लोग जाम में फंसे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अब सर्दी हुई जानलेवा

सर्दी जानलेवा हो गई है। आलम यह है कि मध्य प्रदेश के 16, यूपी के 40, राजस्थान के 10, बिहार के 24, हरियाणा के 12 और उत्तराखंड के 6 जिले कोहरे की चपेट में हैं। इन जिलों अलर्ट जारी है।

Image credits: social media

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा

अरबपति कपल बने दूल्हा-दुल्हन, गजब का था ग्लैमर और परंपरा का कॉन्बिनेशन

अमेरिकी दुल्हन नेत्रा का क्या है भारत कनेक्शन, शादी में झूमा बॉलीवुड