कौन हैं हरबिलास शारदा जिनकी किताब बनी अजमेर दरगाह में मंदिर का आधार
Rajasthan Nov 28 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
अजमेर की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने सिविल कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
हरबिलास शारदा की किताब के आधार पर दायर की याचिका
विष्णु गुप्ता ने रिटायर्ड जज हरबिलास शारदा की किताब में दिए गए तथ्यों को आधार बनाते हुए याचिका दायर की है। आखिर कौन हैं हरबिलास शारदा?
Image credits: X/Twitter
Hindi
कौन हैं हरबिलास शारदा
जोधपुर हाईकोर्ट में सीनियर जज रह चुके हरबिलास शारदा का जन्म 1 जनवरी, 1867 को हुआ था। उन्होंने 1892 में अजमेर के न्यायिक विभाग में बतौर सब जज काम करना शुरू किया था।
Image credits: bharatdiscovery
Hindi
हरबिलास शारदा 1925 में जोधपुर हाईकोर्ट में सीनियर जज रहे
हरबिलास शारदा ने 1902 में अजमेर-मेरवाड़ा में सत्र न्यायाधीश के तौर पर काम किया। इसके बाद 1925 में जोधपुर हाईकोर्ट में सीनियर जज रहे।
Image credits: Social media
Hindi
बाल विवाह को रोकने के लिए शारदा लाए बिल
हरबिलास शारदा ने 1925 में बाल विवाह को रोकने के लिए असेंबली में बिल पेश किया था। शारदा बिल के नाम से 1929 में ये पास हुआ और 1930 में देशभर में लागू हुआ।
Image credits: social media
Hindi
शारदा की किताब में दावा-जहां दरगाह, वहां था शिव मंदिर
हरबिलास शारदा की किताब 'अजमेर:हिस्टोरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव' में दावा किया गया है कि जहां अभी दरगाह है, वहां पहले शिव मंदिर था।
Image credits: Amazon.com
Hindi
ब्राह्मण दंपती करते थे शिव मंदिर में जलाभिषेक
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के मुताबिक, किताब में साफ लिखा है कि यहां पहले ब्राह्मण दंपती रहते थे, जो हर दिन सुबह भगवान शिव का जलाभिषेक और चंदन से तिलक लगाते थे।
Image credits: X/Twitter
Hindi
हरबिलास शारदा ने 1911 में लिखी ये किताब
हरबिलास शारदा ने ये किताब 1911 में लिखी। वे कोई आम शख्स नहीं बल्कि जोधपुर हाईकोर्ट में सीनियर जज रह चुके हैं।