खूबसूरत साध्वी हर्षा ने बताया मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र
Uttar Pradesh Jan 14 2025
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Social Media
Hindi
महाकुंभ की दुनियाभर में चर्चा
उत्तर प्रदेश इस वक्त प्रयागराज में आयोजित अपने महाकुंभ मेले को लेकर देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Image credits: Instagram@HarshaRicharia
Hindi
साधुं-संतों की लगी भीड़
यहां पर कई सारे साधु-संत इस वक्त इक्ट्ठा होते हुए नजर आ रहे हैं। ताकि वो मां गंगा के अंदर डूबकी लगाकर खुद को शुद्ध कर सकें।
Image credits: Instagram@HarshaRicharia
Hindi
सोशल मीडिया पर छाई साध्वी हर्षा रिछारिया
इन सबके बीच अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जा रही साध्वी हर्षा रिछारिया चर्चा का विषय बनी हुई है। उनका एक मंत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image credits: Instagram@HarshaRicharia
Hindi
बॉयफ्रेंड-ृपति को वश में करेगा ये मंत्र
वीडियो में हर्षा कह रही हैं कि लोग उनसे मनचाहा प्यार वश में करने को लेकर सवाल करते हैं। तो इसका एक मंत्र मैं आपको बताने वाली हूं। वो मंत्र है। ऊं गिली गिली छू... ऊं फट् स्वाहा।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने बार करना है मंत्र का जाप
इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है। अगले 11 दिन तक करना है। अगर बारहवें दिन तक आपको रिजल्ट न मिले तो मैं आपको नया मंत्र बताऊंगी।