उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% टैक्स छूट!
Uttar Pradesh Nov 07 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:META
Hindi
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, ईवी पर पूरी टैक्स छूट
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% छूट देने का फैसला किया है। यह नियम अक्टूबर 2027 तक लागू रहेगा।
Image credits: META
Hindi
प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में अहम कदम
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह फैसला पॉल्यूशन कंट्रोल की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ईवी से स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
Image credits: META
Hindi
भविष्य के वाहन बनेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल
सरकार का मानना है कि आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य के मुख्य परिवहन साधन बनेंगे, जिससे प्रदूषण और ईंधन निर्भरता दोनों कम होंगी।
Image credits: META
Hindi
ईवी नीति 2022 को मिला और मजबूत आधार
यह कदम उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 को और सशक्त बनाता है। राज्य में ईवी इंडस्ट्री को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
Image credits: META
Hindi
2025 से 2027 तक खरीदे वाहनों पर फायदा
जो उपभोक्ता 14 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2027 के बीच इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे, उन्हें रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% छूट मिलेगी।
Image credits: META
Hindi
14 अक्टूबर से 6 नवंबर तक टैक्स दिया तो रिफंड
यदि किसी ने इस अवधि में ईवी खरीदी है और टैक्स या फीस दी है, तो एआरटीओ कार्यालय में आवेदन देकर पूरी राशि रिफंड कराई जा सकती है।
Image credits: META
Hindi
ईवी खरीददारों को अब मिलेंगे दोगुने फायदे
सरकार के इस कदम से न केवल प्रदूषण घटेगा, बल्कि जनता को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। अब उत्तर प्रदेश में ईवी अपनाना और भी आसान हो गया है।