भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत में उत्तराखंड की बेटी स्नेहा राणा का अहम योगदान रहा, जिसने सबका दिल जीत लिया.
देहरादून की स्नेहा राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. उनकी गेंदबाजी और ऑलराउंड खेल की हर जगह चर्चा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेहा राणा को फोन कर बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है.
सीएम धामी ने स्नेहा राणा की उपलब्धियों को देखते हुए 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, बेटियां हमारी प्रेरणा हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चैंपियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा – देश की बेटियों ने इतिहास रच दिया है.
स्नेहा राणा ने 9 साल की उम्र में क्रिकेट शुरू किया था. देहरादून के क्लब में ट्रेनिंग ली और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया.
2016 में चोट के कारण स्नेहा खेल से दूर हुईं, लेकिन 2021 में शानदार वापसी कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला और अब बन गईं विश्व विजेता.
न कंगन न करधन, सोने के 3 गहने ही पहनेंगी इस राज्य की महिलाएं-नया फरमान
उत्तराखंड में बिजली महंगी! जानिए कितना बढ़ेगा बिल?
अब हरिद्वार में नहीं लगेगा जाम? सरकार ला रही है करोड़ों की सुरंग योजना
पूर्व CM की बेटी के साथ हो गया FRAUD! फिल्म में हिस्सा देने के नाम पर ठगी!