Hindi

कुछ ऐसी एक्टिविटी जो आपको WhatsApp पर कर सकती है बैन...

व्हाट्सऐप के नियमों में सुरक्षा के लिहाज से हाल ही में कई बदलाव किए गए हैं। कुछ बातें हैं जिनका खास ख्याल रखना होगा नहीं तो व्हाट्सऐप आपको बैन कर सकता है।

Hindi

अपरिचित नंबर पर मैसेज न करें

whatsapp पर किसी अपरिचित या अननोन नंबर पर मैसेज बिल्कुल न करें। इसके अलावा बिना किसी की सहमति के उसका नंबर भी किसी को सेंट न करें।

Image credits: social media
Hindi

फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने पर बैन

फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने या किसी दूसरे के नाम पर व्हाट्सऐप यूज करने पर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

बल्क मैसेज या ऑटे डॉयलिंग से बचें

नए नियम के तहत बल्क मैसेज या ऑटो मैसेजिंग से बचें। इसके अलावा व्हाट्सऐप ऑटो डॉयलिंग से भी परहेज करें। 

Image credits: social media
Hindi

अवैध तरीकों से WhatsApp Group न बनाएं

इस बात का ध्यान रखें कि अवैध तरीकों से व्हाट्सऐप अकाउंट या ग्रुप बिल्कुल न बनाएं। शिकायत पर आपका व्हाट्सऐप बैन हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉडकास्ट मैसेज का अधिक प्रयोग

दूसरे यूजर्स की ओर से आने वाले बॉडकास्ट मैसेजेस का अधिक प्रयोग जो कि दूसरे यूजर्स से आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

थर्ड पार्टी व्हाट्यऐप ऐप यूज करना भी गलत

नए नियमों के तहत थर्ड पार्टी व्हाट्यऐप ऐप यूज करना भी गलत है। यूजर GB WhatsApp या WhatsApp Plus यूज करता है तो भी गलत है।  

Image credits: social media
Hindi

वायरस वाले कंटेंट्स शेयर करना

ऐसे कंटेंट यूजर को शेयर करना या ईमेल करना जो वायरस एफेक्टेड हों,  आपके व्हाट्ऐप पर बैन लगा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

बिना पुछे किसी की पर्सनल इनफॉरमेशन यूज करना

किसी की पर्सनल इनफॉरमेशन यूज करना वह भी किसी ऐसे काम के लिए जिसकी परमीशन दूसरे व्यक्ति ने नहीं दे रखी हो।

Image credits: social mdedia
Hindi

whatsapp के जरिए फेक मैसेजेस वायरल करना

व्हाट्सऐप के जरिए कोई फेक मैसेज वायरल करना भी गलत है। ऐसा करने पर आपका व्हाट्सऐप बैन हो सकता है। 

Image credits: social media

WhatsApp के 10 सबसे खास फीचर, जो बदल रहे एक्सपीरिएंस

गूगल प्ले स्टोर में App असली है या फेक? 10 तरीकों से पता करें

कम यूज करें मोबाइल-लैपटॉप, वरना नहीं है इन बीमारियों का परमानेंट इलाज

स्मार्टफोन चलाने से खतरनाक बीमारियों का खतरा, हो जाइए सावधान !