WhatsApp के 10 सबसे खास फीचर, जो बदल रहे एक्सपीरिएंस
Hindi

WhatsApp के 10 सबसे खास फीचर, जो बदल रहे एक्सपीरिएंस

1. वॉट्सऐप शॉर्ट वीडियो मैसेज
Hindi

1. वॉट्सऐप शॉर्ट वीडियो मैसेज

इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज की तरह ही क्विक वीडियो मैसेज भी भेज सकते हैं। 60 सेकंड तक का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर चैट में शेयर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
2. WhatsApp एडिट बटन फीचर
Hindi

2. WhatsApp एडिट बटन फीचर

मैसेज भेजने के 15 मिनट तक अपने चैट आप एडिट कर पाएंगे। किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस पर कुछ समय तक प्रेस करें और फिर जो बदलना है बदलें।

Image credits: Getty
3. वॉट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज
Hindi

3. वॉट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज

वॉट्सऐप पर आप डिसअपियरिंग मैसेज को चैट में रख सकते हैं ताकि वे गायब न होने पाएं। चैट ओपन कर कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर डिसअपीयर मैसेज को सेलेक्ट करें।

Image credits: Getty
Hindi

4. वॉट्सऐप चैटलॉक फीचर

यह फीचर चैट को लॉक करने और छिपाने की सुविधा दे रहा है। कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें, 'चैट लॉक' चुनें और फिर फिंगरप्रिंट से लॉक करें।

Image credits: Getty
Hindi

5. एक क्लिक पर देखें वॉट्सऐप स्टेटस

वॉट्सऐप यूजर्स को चैट के अंदर से अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस देखने की सुविधा देता है। कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल इमेज के ग्रीन रिंग पर क्लिक करें, स्टेटस अपडेट देखें।

Image credits: Getty
Hindi

6. WhatsApp चैट हिस्ट्री एक्सपोर्ट फीचर

वॉट्सऐप के चैट डेटा और हिस्ट्री की कॉपी आप एक्सपोर्ट और सेव कर सकते हैं। चैट सेटिंग्स के अंदर जाकर इस फीचर को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7. वॉट्सऐप पर पेमेंट करें

वॉट्सऐप यूजर्स को पेमेंट करने पैसे भेजने की सुविधा देता है। UPI से पेमेंट कर चैट में इसे चेक कर सकते हैं। पेमेंट सेटिंग में पेमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8. WhatsApp पर वॉयस मैसेज सेंड करें

यूजर्स लंबे मैसेज टाइप करने की बजाय चैट में क्विक वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। अपना मैसेज रिकॉर्ड करने टैक्स्ट बार के साइड में ऑडियो आइकन टैप करें।

Image credits: Getty
Hindi

9. वॉटसऐप पर सेट करें पसंदीदा वॉलपेपर

कुछ स्पेशल चैट के लिए वॉलपेपर पर्सनलाइज्ड की सुविधा मिलती है। 'वॉलपेपर डिमिंग' का यूज कर डार्क मोड में वॉलपेपर ट्रांसपेरेसी कस्टमाइज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10. वॉट्सऐप इमोजी रिएक्शन

इस फीचर से यूजर्स इमोटिकॉन्स के साथ मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं। जिस मैसेज पर रिएक्ट करना है, उसे देर तक दबाएं, पॉप-अप पैनल से पसंद की इमोजी चुनें।

Image credits: Getty

गूगल प्ले स्टोर में App असली है या फेक? 10 तरीकों से पता करें

कम यूज करें मोबाइल-लैपटॉप, वरना नहीं है इन बीमारियों का परमानेंट इलाज

स्मार्टफोन चलाने से खतरनाक बीमारियों का खतरा, हो जाइए सावधान !

VIP मोबाइल नंबर चाहिए तो फॉलो करें सिंपल प्रॉसेस