इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज की तरह ही क्विक वीडियो मैसेज भी भेज सकते हैं। 60 सेकंड तक का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर चैट में शेयर कर सकते हैं।
मैसेज भेजने के 15 मिनट तक अपने चैट आप एडिट कर पाएंगे। किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस पर कुछ समय तक प्रेस करें और फिर जो बदलना है बदलें।
वॉट्सऐप पर आप डिसअपियरिंग मैसेज को चैट में रख सकते हैं ताकि वे गायब न होने पाएं। चैट ओपन कर कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर डिसअपीयर मैसेज को सेलेक्ट करें।
यह फीचर चैट को लॉक करने और छिपाने की सुविधा दे रहा है। कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें, 'चैट लॉक' चुनें और फिर फिंगरप्रिंट से लॉक करें।
वॉट्सऐप यूजर्स को चैट के अंदर से अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस देखने की सुविधा देता है। कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल इमेज के ग्रीन रिंग पर क्लिक करें, स्टेटस अपडेट देखें।
वॉट्सऐप के चैट डेटा और हिस्ट्री की कॉपी आप एक्सपोर्ट और सेव कर सकते हैं। चैट सेटिंग्स के अंदर जाकर इस फीचर को सेलेक्ट कर सकते हैं।
वॉट्सऐप यूजर्स को पेमेंट करने पैसे भेजने की सुविधा देता है। UPI से पेमेंट कर चैट में इसे चेक कर सकते हैं। पेमेंट सेटिंग में पेमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं।
यूजर्स लंबे मैसेज टाइप करने की बजाय चैट में क्विक वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। अपना मैसेज रिकॉर्ड करने टैक्स्ट बार के साइड में ऑडियो आइकन टैप करें।
कुछ स्पेशल चैट के लिए वॉलपेपर पर्सनलाइज्ड की सुविधा मिलती है। 'वॉलपेपर डिमिंग' का यूज कर डार्क मोड में वॉलपेपर ट्रांसपेरेसी कस्टमाइज कर सकते हैं।
इस फीचर से यूजर्स इमोटिकॉन्स के साथ मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं। जिस मैसेज पर रिएक्ट करना है, उसे देर तक दबाएं, पॉप-अप पैनल से पसंद की इमोजी चुनें।