Tech News

गूगल प्ले स्टोर में App असली है या फेक? 10 तरीकों से पता करें

Image credits: Freepik

1. ऐप की डेवलपर्स की जानकारी

Google Play Store पर ऐप की डेवलपर की जानकारी चेक करें। जाने-माने डेवलपर्स या कंपनी के ही ऐप पर भरोसा करें।

Image credits: Freepik

2. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग चेक करें

जब भी प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें। अगर रिव्यू ज्यादा बेहतर भी दिखे तो भी अलर्ट रहें।

Image credits: Freepik

3. App डाउनलोड की संख्या

कोई ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ है, यह भी उसके रियल और फेक होना बताता है। ज्यादा डाउनलोड से ऐप के असली होने की संभावना ज्यादा है।

Image credits: Freepik

4. Google Play Store पर डिस्क्रिप्शन-स्क्रीनशॉट देखें

गूगल प्ले स्टोर पर दिए गए ऐप के Description और स्क्रीनशॉट को चेक करें। मात्रा में ज्यादा गलतियां ऐप के नकली होने का संकेत हो सकता है।

Image credits: Freepik

5. ऐप पर ज्यादा परमिशन मांगे तो अलर्ट हो जाएं

किसी ऐप को इंस्टॉल करने पर कुछ परमिशन मांगी जाती है। अगर ऐप गैर जरूरी या अत्यधिक परमिशन मांगता है तो सावधान हो जाएं।

Image credits: Freepik

6. प्ले स्टोर के बाहर कहां है ऐप

ऐप प्ले स्टोर के बाहर किसी आधिकारिक वेबसाइट पर है क्या, इसकी भी जांच करें? रियल ऐप्स में इसकी एक्स्ट्रा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर होती है।

Image credits: Pexels

7. फेक या क्लोन वर्जन से बचें

कुछ पॉपुलर ऐप्स में फेक या क्लोन वर्जन भी हो सकते हैं। चेक करें ऐप आधिकारिक डेवलपर से डाउनलोड कर रहे हैं या किसी थर्ड पार्टी की क्लोन है।

Image credits: Freepik

8. ऐप पर किसी की निगेटिव रिव्यू की चेक करें

अगर आपको लग रहा है ऐप फेक है तो डेवलपर या कंपनी के बारे में तुरंत ऑनलाइन सर्च करें। यूजर्स के निगेटिव रिव्यू पर ध्यान दें।

Image credits: Freepik

9. Unknown सोर्स से न डाउनलोड करें ऐप

कोई भी ऐप सिर्फ डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। अननोन सोर्स से APK फाइल्स डाउनलोड करने से बचें। उनमें मैलवेयर या फेक ऐप्स हो सकते हैं।

Image credits: Freepik

10. डिवाइस में एंटी वायरस इंस्टॉल करें

नकली ऐप्स या मैलवेयर से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन या डिवाइस में कोई भरोसेमंद एंटीवायरस या सेफ्टी ऐप इंस्टॉल करें।

Image credits: Freepik